रंग लगवाने से पहले कर लें ये तैयारी, वरना बाद में पड़ेगे पछताना
Zee News Desk
Feb 20, 2025
मॉइश्चराइजर
रंग वाली होली खेलने से पहले चेहरे, गर्दन और होथों पर मॉइश्चराइजर या सनस्क्रीन लगाना ना भूलें.
कपड़े
मोटे और फुल स्लीव्स वाले कपड़े पहनें, ताकि हानिकारक कलर स्किन तक ना पहुंचे और धूप का एक्सपोजर न हो.
गोगल्स या कैप
घर से निकलने से पहले गोगल्स या कैप जरूर पहन लें, यह आंखें और चेहरे को धूप से बचाएंगे.
लिप बाम
होठों को कलर से बचाने के लिए लिप बाम का यूज करें.
हेड कैप
बालों को रंग के नुकसान से बचाने के लिए बालों में तेल लगाए और हेड कैप का यूज करें.
नेल पेन्ट लगाएं
नाखूनों में कलर घुस जाता है जो हफ्तों नहीं निकलता, इसलिए ट्रांसपेरेंट नेल पेन्ट लगा लें.
खूब पानी पिएं
स्किन को हाइड्रेटेड रखने के लिए खूब पानी पिएं, क्योंकि ड्राई स्किन पर रंग ज्यादा लंबे समय तक टिका रहता है.
ऑर्गेनिक रंग
नकली और केमिकल वाले रंगों से बचें और ऑर्गेनिक रंगों का उपयोग करें.
Disclaimer-
प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है. आप कहीं भी कुछ भी इससे जुड़ा पढ़ें तो उससे पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.