सर्दियों में बच्चों के टिफिन को घंटों रखें गर्म, जानें ये आसान और मजेदार हैक्स
Zee News Desk
Jan 21, 2025
ठंड में बच्चों का खाना ठंडा हो जाना एक आम समस्या है. लेकिन अब इन हैक्स से यह समस्या होगी खत्म.
1. गर्म पानी की मदद लें
टिफिन को पैक करने से पहले, उसमें गर्म पानी डालें और 1-2 मिनट तक रखें. यह टिफिन को प्री-हीट कर देगा.
2. एल्युमिनियम फॉयल का उपयोग करें
खाने को एल्युमिनियम फॉयल में लपेटकर टिफिन में रखें. यह गर्माहट को लंबे समय तक बनाए रखेगा.
3. इंसुलेटेड टिफिन बॉक्स चुनें
बाजार में मिलने वाले इंसुलेटेड टिफिन बॉक्स ठंड में खाने को गर्म रखने के काम आता है.
4. गर्म सूप या ग्रेवी शामिल करें
टिफिन में सूप या ग्रेवी जैसे गर्म चीजें रखें. इससे टिफिन की गर्माहट बनी रहेगी
5. फूड वॉरमर बैग का उपयोग
टिफिन को एक इंसुलेटेड फूड बैग में पैक करें. यह अतिरिक्त गर्माहट को बरकरार रखेगा.
बच्चों की सेहत का रखें ख्याल, इन आसान हैक्स को अपनाकर बच्चों के खाने को न केवल गर्म रखें, बल्कि स्वादिष्ट और ताज़ा भी.
Disclaimer
प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.