केरल का रहस्यमयी गांव, जहां पैदा होते हैं सिर्फ जुड़वा बच्चे!
Alkesh Kushwaha
May 13, 2024
कोडिनही गांव
हम आपको केरल के एक अनोखे गांव के बारे में बताएंगे, जहां जुड़वा बच्चे ही जुड़वा बच्चे पाए जाते हैं. केरल के मलप्पुरम जिले में कोडिनही नाम का एक गांव है, जहां शायद पूरे भारत में सबसे ज्यादा जुड़वा बच्चे पैदा होते हैं.
वैज्ञानिक हैरान
कई वैज्ञानिकों ने इस अनोखी घटना की जांच करने की कोशिश की है, लेकिन अभी तक इसका रहस्य सुलझ नहीं पाया है.
हर जगह जुड़वा
पहली नजर में कोडिनही गांव बिल्कुल आम दिखता है. लेकिन जब आप इसकी तंग गलियों में घुमते हैं, तो आपको हर तरफ मिलती-जुलती शक्लें नज़र आती हैं.
कोच्चि से 150KM दूर
कोडिनही गांव, जो केरल के कोच्चि से करीब 150 किलोमीटर दूर है और जहां ज्यादातर लोग मुस्लिम समुदाय से आते हैं, की कुल आबादी 2000 के करीब है.
400 से ज्यादा
इस गांव की खास बात ये है कि यहां 400 से भी ज्यादा जुड़वा बच्चे रहते हैं. यानी हर 5 में से 1 व्यक्ति जुड़वां है. इस गांव में रहने वाले सबसे उम्रदराज जुड़वां भाई-बहन अब्दुल हामिद और उनकी बहन कुंही कादिया हैं.
अब हो रहे ज्यादा
माना जाता है कि इसी गांव में सबसे पहले जुड़वा बच्चों का जन्म हुआ था. शुरुआत में कुछ ही सालों में कुछ जुड़वा बच्चे पैदा हुए थे, लेकिन बाद में इनकी संख्या तेजी से बढ़ने लगी और अब बहुत ज्यादा जुड़वा बच्चे पैदा हो रहे हैं.
दोगुनी रफ्तार में जुड़वा
2008 में गांव में 300 स्वस्थ बच्चों में से 30 जुड़वां बच्चे पैदा हुए थे. मगर कुछ ही सालों में ये संख्या 60 तक पहुंच गई.
मां भी रहते हैं हेल्दी
यहां पैदा होने वाले जुड़वा बच्चों या उनकी मांओं में कोई शारीरिक या मानसिक समस्या नहीं होती है. सब बिल्कुल स्वस्थ रहते हैं.
रहस्यमयी गांव
दुनिया भर में औसतन 1000 बच्चों में से 4 जुड़वां पैदा होते हैं, और भारत में 1000 जन्मों में 9 जुड़वां होते हैं. लेकिन इस रहस्यमय गांव में 1000 जन्मों में 45 बच्चे जुड़वां पैदा होते हैं.
नाइजीरिया में भी
ये संख्या दुनियाभर में दूसरी सबसे ज्यादा है, नाइजीरिया के इग्बो-ओरा गांव में 1000 जन्मों में 145 जुड़वां पैदा होते हैं. हालांकि, यह गांव एशिया में तो ये पहला स्थान है जहां इतनी ज्यादा मात्रा में जुड़वा बच्चे पैदा होते हैं.