हरे कपड़े पहनना, हरा रूमाल रखना चमका देगा किस्मत, बुधवार के उपाय कर देंगे मालामाल

Padma Shree Shubham
Feb 18, 2025

हरे मूंग की दाल

बुधवार को सवा पाव हरे मूंग की दाल को उबालें और उसमें घी शक्कर मिलाएं, इसके बाद गाय को खिला दें. आर्थिक स्थिति अच्छी होगी और कर्ज से मुक्ति मिलेगी.

गणेशजी की पूजा

बुधवार के दिन गणेशजी की पूजा के समय सामग्री में दूर्वा रखें और सच्चे मन से भगवान को अर्पित करें.

दूर्वा

बुधवार को गणेशजी के मंदिर जाएं और उन्हें दूर्वा अर्पित करें, गणपति की कृपा बरसेगी और परेशानियों का नाश होगा.

जेब में रूमाल

जेब हमेशा खाली रहने की शिकायत दूर करनी है तो बुधवार को अपनी जेब में हरे रंग का रूमाल रखना शुरू कर दें.

हरे रंग का रूमाल

हरे रंग का रूमाल आपके जीवन में बड़े बदलाव ला सकता है, जीवन में सुख-समृद्धि का आगमन होता है और कुंडली में बुध ग्रह मजबूत होता है.

हरे रंग के कपड़े

अगर बुध दोष को दूर करना है तो बुधवार को हरे रंग के कपड़े पहने, सकारात्मक परिणाम पा सकेंगे.

हरा फल सब्जी

बुधवार को हरे रंग की चीज, कपड़े या हरा फल सब्जी का दान करें तो बहुत शुभ होगा. इससे बुद्धि बढ़ती है.

हरा चारा

बुधवार को गौशाला जाकर अगर गाय को हरा चारा खिलाएं या गौशाला में हरा चारा दान करें तो लाभ होगा.

डिस्क्लेमर

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

VIEW ALL

Read Next Story