धन प्राप्ति के लिए लगाते हैं प्लांट

अक्सर लोगों को धन प्राप्ति और पैसों का आगमन बढ़ाने के लिए घर में मनी प्लांट लगाते देखा है.

shilpa jain
Feb 13, 2024

मनी प्लांट से ज्यादा असरदार है ये

वास्तु शास्त्र में कई ऐसे पौधों का जिक्र किया गया है, जो पैसों को चुंबक की तरह खिंचता है. क्रासुला प्लांट भी इन्हीं में से एक है.

क्रासुला प्लांट

क्रासुला प्लांट को जेड प्लांट, फ्रेंडशिप ट्री, लकी प्लांट आदि के नाम से भी जाना जाता है.

पैसों की तंगी होती है दूर

अगर आप आर्थिक तंगी से परेशान हैं, तो घर पर पौधे को जरूर लगाएं. इससे आर्थिक तंगी से निजात मिलती है.

नौकरी में मिलेगी सफलता

अगर आप नौकरी में सफलता पाना चाहते हैं, तो घर पर इस पौधे को लगाना फायदेमंद रहता है. इसे लगाने से नौकरी में सफलता के चांस बढ़ते हैं.

सही दिशा में रखें

इस पौधे को लगाते समय सही दिशा का भी विशेष ध्यान रखें. इसे घर के दरवाजे के दाहिनी तरफ रखना चाहिए.

धन रुकने लगेगा

अगर घर में धन की आवक बनी हुई है लेकिन पैसा नहीं रुकता, तो आप क्रासुला का पौधा लगा सकते हैं. इससे घर में धन ठहरने लगेगा.

चुंबक की तरह खिंचेगा पैसा

क्रासुला का पौधा सही दिशा में लगाते ही पैसों को चुंबक की तरह खिंचता है.

कर्ज से मिलेगी मुक्ति

अगर आप कर्ज में डूबे हुए हैं और बाहर निकलना चाहते हैं, तो घर की सही दिशा में क्रासुला का पौधा लगा लें.

VIEW ALL

Read Next Story