हफ्ते के बस इन 2 दिनों में उतारना चाहिए कलावा, वजह जानकर दंग रह जाएंगे आप

Zee News Desk
Feb 18, 2025

सनातन धर्म में कलावा का काफी महत्व माना गया है.

घर में किसी भी शुभ कार्य के दौरान कलावा बांधा जाता है.

कलावा भी उतारने के नियम तय किए गए है.

शास्त्रों के अनुसार कलावा को उतारने का सही दिन है और मंगलवार और शनिवार है.

एक बार पहने कलावा को किसी और को उपयोग नहीं करना चाहिए.

अगर कलावा किसी त्योहार के दिन बांधा गया हो जैसे - जन्माष्टमी, रक्षाबंधन, व्रत आदि.

ऐसे में कलावा को कभी भी उतारा जा सकता है, कलावा को उतार कर कहीं भी फेकना शुभ नहीं माना गया है.

इसे किसी पावन स्थान पर चढ़ाना चाहिए जैसे- पीपल या तुलसी के पेड़ पर चढ़ना चाहिए.

VIEW ALL

Read Next Story