देश का ऐसा मंदिर जो सिर्फ 1 बार खुलता है... शिवलिंग नहीं, शिव बरगद पूजते हैं लोग!

Saumya Tripathi
Feb 18, 2025

तमिलनाडु के तंजावुर जिले में स्थित एक ऐसा मंदिर है, जो पूरे साल बंद रहता है और सिर्फ कार्तिगई महीने के सोमवार को ही खुलता है.

यह मंदिर है बोडू अवुदैयार मंदिर, जो अपनी अनूठी परंपराओं और रहस्यमयी मान्यताओं के लिए प्रसिद्ध है.

बोडू अवुदैयार मंदिर में भगवान शिव की पूजा किसी मूर्ति या शिवलिंग के रूप में नहीं, बल्कि एक विशाल बरगद के पेड़ के रूप में की जाती है.

भक्त इस पेड़ को ही भगवान शिव का अवतार मानकर पूजा करते हैं. यहां प्रसाद के रूप में केवल बरगद के पत्ते और पवित्र जल चढ़ाया जाता है.

यह मंदिर सालभर बंद रहता है और सिर्फ कार्तिगई महीने के सोमवार को ही इसके द्वार भक्तों के लिए खोले जाते हैं.

मान्यता है कि इसी दिन भगवान शिव अपने गणों के साथ इस मंदिर के वेल्लाल वृक्ष के नीचे आए और फिर उसी वृक्ष के साथ एक हो गए.

इस वजह से हर साल मध्य रात्रि को मंदिर के द्वार खुलते हैं और विशेष पूजा होती है. अन्य दिनों में यह मंदिर पूरी तरह बंद रहता है.

हर साल कार्तिगई महीने के अंतिम सोमवार को यहां हजारों भक्त आते हैं और भगवान शिव को चढ़ावा चढ़ाते हैं.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

VIEW ALL

Read Next Story