अपने बच्चे को दें शिव जी के ये नाम, महाशिवरात्रि के मौके पर बरसेगी कृपा

Padma Shree Shubham
Feb 18, 2025

आशुतोष

आशुतोष- आशुतोष शिवजी का एक नाम है जिसका मतलब है तुरंत प्रसन्न होने वाला.

भव

भव- भगवान शिव का एक नाम भव है जिसका मतलब है संसार या जगत.

अभिराम

अभिराम- शिवजी को अभिराम भी कहा जाता है जिसका अर्थ है अच्छा लगने वाला या मोहक.

अनघ

अनघ- अनघ भगवान शिव का ही एक नाम है जिसका अर्थ है पवित्र, वो जो पापों से रहित हो.

शिवांश

शिवांश- शिव के अंश को शिवांश कहा गया है. बेट को लिए शिवांश नाम देना भोलेनाथ के वरदान को दर्शाएगा.

रुद्रांश

रुद्रांश : रुद्रांश नाम का मतलब होता है भगवान शिव का अंश. यह भगवान शिव से जुड़ा नाम आप अपने बच्चे को दे सकते हैं.

व्‍योमकेश

व्‍योमकेश: शिवजी से जुड़ा व्‍योमकेश नाम का मतलब बाल होता है. भगवान शिव के केश आकाश के समान हैं, इसलिए उन्हें ये नाम मिला.

अभय

अभय: अभय नाम वैसे तो नया नहीं है लेकिन इस नाम का मतलब होता है, वो जिसे भय न हो, जो डरता न हो. शिवजी भी निडर और साहसी हैं.

डिस्क्लेमर

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

VIEW ALL

Read Next Story