कब है महाशिवरात्रि

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार साल की सबसे बड़ महाशिवरात्रि का पर्व इस साल 8 मार्च के दिन मनाया जाएगा.

shilpa jain
Feb 26, 2024

महाशिवरात्रि पर रखेंगे व्रत

भगवान शिव के लाखों भक्त इस दिन सच्ची श्रद्धा और पूरी भक्ति के साथ व्रत रखते हैं.

भगवान शिव का हुआ था विवाह

धार्मिक ग्रंथों के अनुसार महाशिवरात्रि के दिन भगवान शिव और मां पार्वती का विवाह हुआ था.

भगवान शिव गले में बैठे हैं नागराज

भगवान शिव ने गले में सांप लपेटा हुआ है. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है आखिर नागराज महादेव के गले में क्यों विराजे हैं.

भगवान शिव के सांप है नाम

कहते हैं कि भगवान शिव के गले में सांप हैं, उसका नाम नागराज वासुकि है. जिन्हें सभी नागों का राजा कहा जाता है.

भगवान शिव से अटूट संबंध

पौराणिक कथा के अनुसार नागराज वासुकि को भगवान शिव के परम भक्त थे.

अमर हो गए थे नागराज

नागराज की भक्ति से प्रसन्न होकर शिव जी ने उन्हें गले में धारण करने का वरदान दिया था. तब से वह अमर हो गए थे.

समुद्र मंथन में हुआ था इस्तेमाल

मेरू पर्वत को मथने के लिए नाग की रस्सी का ही इस्तेमाल किया गया था. इसी दौरान समुद्र मंथन से निकले विष को भगवान शिव ने गले में धारण कर लिया था.

सिर पर स्थापित है नागमणि

घर्षण के कारण नागराद लहुलुहान हो गए थे. बता दें कि नागराज के सिर पर नागमणि स्थापित है.

VIEW ALL

Read Next Story