महाशिवरात्रि पर पहली बार रख रहे हैं शिवरात्रि का व्रत, तो जान लें ये जरूरी नियम
shilpa jain
Mar 07, 2024
महाशिवरात्रि पर्व
महाशिवरात्रि का दिन भगवान शिव के भक्तों के लिए बेहद खास माना जाता है. इस दिन भोलेनाथ कृपा बरसान को तैयार रहते हैं.
कब है महाशिवरात्रि
फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष चतुर्दशी के दिन महाशिवरात्रि मनाई जाती है.इस बार 8 मार्च को ये पर्व मनाया जाएगा.
इस दिन क्या हुआ था
शास्त्रों के अनुसार महाशिवरात्रि के दिन भगवान शिव और मां पार्वती का विवाह हुआ था.
व्रत के नियम
महाशिवरात्रि के दिन भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए व्रत और पूजा पाठ किया जाता है.
कैसे रखें निर्जला उपवास
महाशिवरात्रि के दिन कुछ भक्त निर्जला व्रत रखते हैं, तो कुछ फलाहार रखते हैं. अगर आप निर्जला व्रत रख रहे हैं, तो व्रत में पानी की एक बूंद भी ग्रहण न करें.
एक समय भोजन करें
अगर आप एक समय भोजन कर रहे हैं, तो इस फिर दूसरे समय फलाहार न करें. इसमें एक समय भोजन ही किया जाता है.
शिव पूजा के बाद ही करें भोजन
अगर आप व्रत रख रहे हैं, तो शाम के समय शिव पूजा के बाद ही भोजन करें. वहीं पूर्ण रात्रि व्रत रखने वाले चारों पहर की पूजा के बाद ही अगले दिन सूर्योदय के बाद अन्न ग्रहण करते हैं.
शिवलिंग का भोग न खाएं
इस दिन पार्थिव शिवलिंग पर चढ़ा भोग ग्रहण न करें. मिट्टी, पत्थर और चीनी मिट्टी से बने शिवलिंग पर चढ़ा प्रसाद न खाएं.
दोपहर में न सोएं
शिवरात्रि के दिन दोपहर में सोना वर्जित होता है. पूरा दिन शिव जी का नाम लें, धैर्य रखें और मन शांत रखें.