बेहद सौभाग्‍यशाली लोगों के हाथ में होती है शनि रेखा

Mar 03, 2024

कामयाबी

कामयाबी हासिल करने के लिए लोग मेहनत करते हैं, लेकिन कई बार पूरी लगन से किए काम भी सफलता नहीं देते हैं.

भाग्‍य

कई बार व्‍यक्ति का भाग्‍य आड़े आ जाता है, जो उसे सफल नहीं होने देता है.

करियर

वहीं कुछ लोगों को कम उम्र में ही सामान्‍य प्रयासों से करियर में बड़ी सफलता मिल जाती है.

लक

हस्‍तरेखा शास्‍त्र से जाना जा सकता है कि व्‍यक्ति कितना भाग्‍यशाली है.

भाग्‍य रेखा

जिन लोगों के हाथ में मणिबंध से निकली रेखा शनि पर्वत तक पहुंचे और वह स्‍पष्‍ट-अखंड भी हो तो ऐसे व्यक्ति बहुत भाग्यशाली होते हैं.

शनि रेखा

इस रेखा को भाग्‍य रेखा कहते हैं. इसे शनि रेखा भी कहा जाता है.

धन-समृद्धि

ऐसे लोग ना केवल करियर में बड़ी तरक्‍की पाते हैं, बल्कि खूब धनवान भी बनते हैं.

ऊंचा पद

ऐसे लोग अपने जीवन में ऊंचा पद, पैसा, सम्‍मान, संपत्ति सभी कुछ पाते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story