Vijaya Ekadashi पर ये उपाय जगाएंगे सोया भाग्य, हर क्षेत्र में मिलेगी सफलता
shilpa jain
Mar 05, 2024
फाल्गुन एकादशी
हिंदू धर्म में एकादशी व्रत का विशेष महत्व बताया गया है. इस दिन व्रत रखने से भगवान विष्णु के साथ मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है.
विजया एकादशी
फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी को विजया एकादशी के नाम से जाना जाता है.
एकादशी उपाय
इस दिन किए गए कुछ उपाय व्यक्ति की किस्मत का ताला खोल देते है. साथ ही, हर क्षेत्र में सफलता की प्राप्ति होती है.
व्रत रखने से होगा लाभ
विजया एकादशी के दिन व्रत रखने से भगवान विष्णु की आराधना करने से पापों से मुक्ति मिलती है.
6 मार्च को है एकादशी
बता दें कि इस बार फाल्गुन एकादशी 6 मार्च मंगलवार के दिन पड़ रही है. इस दिन उपाय करने से पैसों की तंगी से छुटकारा मिलता है.
तुलसी की पूजा करें
अगर आपकी शादीशुदा जिंदगी में कलेश बना हुआ है तो विजया एकादशी पर तुलसी की पूजा करें. मां लक्ष्मी को पूजा की सामग्री अर्पित करें.
दान करें
इस दिन गरीब और जरूरतमंद लोगों को दान करने से व्यक्ति के जीवन की मुश्किलें दूर होती हैं.
श्रीमद भागवत कथा का करें पाठ
विजया एकादशी के दिन श्रीमद् भागवत कथा का पाठ करना शुभ फलदायी और पुण्यदायक माना गया है.
आर्थिक तंगी के लिए
विजया एकादशी के दिन ब्रह्म मुहूर्त में विष्णु भगवान की श्रद्धपूर्वक पूजन करें. पान के पत्ते पर ऊं विष्णवे नमः लिखें और श्री हरि को अर्पित करें. अगले दिन पीले रंग के कपड़े में लपेटकर तिजोरी में रख दें.