128GB स्टोरेज वाला स्मार्टफोन खरीदने की ना करें गलती! ये है 3 वजह

Harshul Mehra
Feb 19, 2025

स्मार्टफोन

128GB स्टोरेज वाला स्मार्टफोन अगर आप खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपके लिए ये काम की खबर हो सकती है.

128GB स्मार्टफोन

आपको बताते हैं कि क्यों 128GB स्टोरेज वाला स्मार्टफोन आपको नहीं खरीदना चाहिए.

Apps और गेम का हैवी होना

पहले Apps का साइज छोटा यानी KB में होता था लेकिन अब Apps और गेम्स के साइज हैवी हो गए हैं.

BGMI

अगर आप BGMI खेलना पसंद करते हैं तो बता दें कि ये गेम 5-6GB तक फोन में स्टोरेज घेर सकता है.

Video घेरेंगे जगह

अगर आप एक क्रिएटर हैं तो 128GB स्टोरेज वाला स्मार्टफोन आपको नहीं खरीदना चाहिए.

4k वीडियोज

4k वीडियोज फोन में जगह ज्यादा घेरते हैं और इस वजह से फोन हैंग हो सकता है.

ऐप की बढ़ती संख्या

पहले स्मार्टफोन में लिमिटेड Apps ही होते थे लेकिन आजकल हर काम के लिए अलग से App बन रहे हैं...

Technology News

...जो कि फोन का स्टोरेज ज्यादा घेर सकते हैं.

256 GB वाला स्मार्टफोन

इसलिए 128GB की जगह 256 GB वाला स्मार्टफोन बेहतर ऑप्शन हो सकता है.

VIEW ALL

Read Next Story