कम बजट में इन खूबसूरत और रोमांटिक जगहों पर मनाएं अपना हनीमून!

Ritika
Jan 20, 2025

उदयपुर राजस्थान में खूबसूरत महलों और झीलें लोगों को खूब पसंद आती है. यहां पर कम बजट में हनीमून के लिए जा सकते हैं.

गोवा सुंदर समुद्र तटों के बीज में अपने एक-एक पल को कम बजट में यादगार मना सकते हैं.

कश्मीर हनीमून के लिए बेस्ट जगहों में से एक माना जाता है.

कुर्ग कर्नाटक ठंडा मौसम और शांत माहौल इसको सबसे खूबसूरती बनाती है.

थाईलैंड में भी आप कम बजट के बाद अपना रोमांटिक हनीमून मना सकते हैं.

बाली भी हनीमून के लिए कपल्स की पहली पसंद होती है.

नैनीताल उत्तराखंड के प्रसिद्ध हिल स्टेशन में से एक है. जहां पर लाखों कपल्स अपना हनीमून मनाते हैं.

ऊटी भी हनीमून के लिए बेस्ट जगहों में से एक है. रोमांटिक मौसम में आप हनीमून मना सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story