मुम्बई जाए तो जरुर घूमें ये 5 ऐसे फेमस जगह

Zee News Desk
Feb 19, 2025

मुम्बई को सपनों की नगरी कहा जाता है समुद्र के किनारे बसा हुआ मुम्बई अपनी खूबसूरती से हर किसी को दीवाना बना लेता है

सिद्धिविनायक मंदिर

सिद्धिविनायक मंदिर भगवान श्री गणेश का मंदिर है यह भारत के सबसे धनी मंदिरों में से एक है जहा पर लाखों श्रद्धालु हर रोज दर्शन करने आते है

गेटवे ऑफ इंडिया

गेटवे ऑफ इंडिया मुम्बई की खास जगहों में से एक है जहां बॉम्बे,गजनी और कलयुग जैसी फिल्मों की शूटिंग हुई थी

छत्रपति शिवाजी टर्मिनस

यह रेलवे स्टेशन भारत का सबसे बिजी रेलवे स्टेशन हैं जहाँ पर हर दिन लगभग तीन लाख यात्री यात्रा करतें है

मरीन ड्राइव

मरीन ड्राइव का पुराना नाम क्वीन्स नैकलेस भी हैं यह नरीमन प्वाइंट पर सोसाइटी लाइब्रेरी,सेंट्रल मुंबई ,मालाबार हिल क्षेत्रों से आप इसके खूबसूरत नजारे का आनंद ले सके है

ताजमहल पैलेस

ताज होटल मुंबई का पहला लक्जरी होटल है जिसमे 285 कमरे और सुइट हैं यहाँ एक कप चाय ली कीमत 2124 रूपए है

VIEW ALL

Read Next Story