डॉलर-यूरो नहीं ये है दुनिया की सबसे मजबूत करेंसी, इसके सामने खोटा सिक्का है रुपया

Shruti Kaul
Jan 15, 2025

करेंसी

दुनियाभर में ज्यादातर लेनदेन का काम अमेरिकी डॉलर में ही किया जाता है. ऐसे में कई लोगों को गलतफहमी रहती है कि डॉलर विश्व की सबसे महंगी करेंसी है.

सबसे महंगी करेंसी

बैंकबाजार डॉटकॉम' की एक रिपोर्ट के मुताबिक दुनिया के इन देशों की करेंसी सबसे महंगी है. इनकी वैल्यू भारतीय रुपये के मुकाबले कई ज्यादा है.

कुवैती दिनार

कुवैती दिनार दुनिया की सबसे महंगी मुद्रा है. 1 दीनार की कीमत लगभग 279.10 भारतीय रुपये के बराबर होती है .

बहरीन दिनार

बहरीन दीनार दुनिया की दूसरी सबसे महंगी करेंसी है. 1 बहरीन दीनार की वैल्यू लगभग 227.60 भारतीय रुपये के बराबर है.

ओमानी रियाल

1 ओमानी रियाल की वैल्यू लगभग 222.93 भारतीय रुपये के बराबर होती है. यह दुनिया की तीसरी सबसे महंगी करेंसी है.

जॉर्डनियन दीनार

1 जोर्डनियन दीनार की वैल्यू लगभग 120.93 भारतीय रुपये के बराबर होती है. यह दुनिया की चौथी सबसे महंगी करेंसी है.

जिब्राल्टर पाउंड

जिब्राल्टर पौंड की वैल्यू लगभग 107.46 भारतीय रुपये के बराबर होती है. यह दुनिया की सातवीं सबसे महंगी करेंसी है.

ब्रिटिश पाउंड

पाउंड मुद्रा का इस्तेमाल UK के अलावा कई और देशों में भी किया जाता है. 1 पौंड की वैल्यू लगभग 107.46 रुपये के बराबर होती है.

केमैन द्वीप डॉलर

यह दुनिया की सातवीं सबसे महंगी करेंसी है. एक केमन डॉलर की वैल्यू लगभग 102.98 भारतीय रुपये के बराबर है.

स्विस फ्रैंक

स्विस फ्रैंक दुनिया की आठवीं सबसे महंगी करेंसी है. 1 स्विस फ्रैंक की वैल्यू लगभग 94.38 भारतीय रुपये के बराबर होती है.

यूरो

विश्व की सबसे महंगी करेंसी की लिस्ट में Euro का नौवा स्थान है. 1 यूरो की कीमत लगभग 88.58 भारतीय रुपये के बराबर है.

यूनाइटेड स्टेट का डॉलर

वर्ल्ड की सबसे महंगी करेंसी की लिस्ट में अमेरिकी डॉलर का दसवां स्थान है. डॉलर की वैल्यू भारत में 85.76 रुपये है.

VIEW ALL

Read Next Story