Dates: अगर आप खजूर का रोजाना सेवन करते हैं तो आप कई बीमारियों की चपेट में आने से बच सकते हैं. ऐसे में हम यहां आपको बताएंगे कि खजूर खाने के क्या-क्या लाभ होते हैं?
Trending Photos
Dates Health Benefits: वैसे तो खजूर सिर्फ मिठाइयों का स्वाद बढ़ाने के लिए किया जाता है.लेकिन क्या आपको पता है इसके कई हेल्थ बेनिफिट्स हैं.क्योंकि खजूर में पोटेशियम, मैग्नीशियम और आयरन जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं. लेकिन खजूर में चीनी भी काफी मात्रा में होती है. इसलिए खजूर का स्वाद काफी मीठा होता है. लेकिन अगर आप खजूर का रोजाना सेवन करते हैं तो आप कई बीमारियों की चपेट में आने से बच सकते हैं. ऐसे में हम यहां आपको बताएंगे कि खजूर खाने के क्या-क्या लाभ होते हैं? चलिए जानते हैं.
खजूर खाने से सेहत को मिलते हैं ये फायदे-
कैंसर से बचाव-
खजूर में एंटीऑक्सिडेंट और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं जो कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी की रोकथाम करते हैं. इस कारण से आपको खाना खाने के बाद स्वीट डिश में आइसक्रीम या मिठाई खाने का मन करें तो आप उसकी जगह खजूर का सेवन करें. ऐसा करने से आप कैंसर जैसी बीमारी की चपेट में आने से बच सकते हैं.
हड्डियां मजबूत होती है-
खजूर में मैग्नीशियम होता है जो हड्डियों के निर्माण में जरूरी होता है. वहीं मैग्नीशियम की कमी ऑस्टियोपोरोसिस के रिस्क से जुड़ी है. इसके अलावा इसमें कैल्शियम और आयरन की मात्रा भी पाई जाती है.जो आपके शरीर की हड्डियों को मजबूत करने का काम करता है.
शुगर लेवल कंट्रोल करता है-
शुगर लेवल कंट्रोल करने के लिए आप चीनी छोड़ना चाहते हैं या फिर आपको मीठा खाने की क्रेविंग होती है को आप खजूर खा सकते हैं. खजूर एक पोर्टेबल स्कैक भी है जिसे आप मिठाई की क्रेविंग को शांत करने के लिए खा सकते हैं. लेकिन ध्यान रखें कि अगर आप डायबिटीज के मरीज हैं तो आप 3 खजूर से ज्यादा न खाएं.
हाई बीपी कंट्रोल करता है-
खजूर पोटेशियम का भी स्त्रोत है जो हाई ब्लड प्रेशर को कम करने में कारगर है. ऐसे में अगर आपको दिल की बीमारियों से बचना है तो आप रोजाना खजूर का सेवन शुरू कर दें ऐसा करने से आप कई बीमारियों की चपेट में आने से बच सकते हैं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर