US Presidential Elections 2024: राष्ट्रपति हुए तो क्या हुआ, लोकतंत्र का गला घोंट रहे थे आप, डोनाल्ड ट्रंप को कोर्ट से लगा झटका
Advertisement
trendingNow12097942

US Presidential Elections 2024: राष्ट्रपति हुए तो क्या हुआ, लोकतंत्र का गला घोंट रहे थे आप, डोनाल्ड ट्रंप को कोर्ट से लगा झटका

Donald Trump News: जजों ने राष्ट्रपति पद को मिली व्यापक कानूनी सुरक्षा के डोनाल्ड ट्रंप के सभी तर्कों को खारिज कर दिया. उन्होंने माना कि उन पर मुकदमा चलाया जा सकता है.

US Presidential Elections 2024: राष्ट्रपति हुए तो क्या हुआ, लोकतंत्र का गला घोंट रहे थे आप, डोनाल्ड ट्रंप को कोर्ट से लगा झटका

Donald Trump Federal Election Charges: एक संघीय अपील अदालत ने मंगलवार को कहा कि डोनाल्ड ट्रंप को उनके राष्ट्रपति पद के दौरान किए गए कथित अपराधों के लिए मुकदमे से छूट नहीं मिल सकती है. कोर्ट ने ट्रंप के तर्कों को सिरे से खारिज कर दिया कि उन पर संघीय चुनाव में गड़बड़ी के आरोपों को लेकर केस नहीं चलाया जाना चाहिए. बता दें डोनाल्ड ट्रंप पर 2020 के चुनाव के परिणामों को पलटने की साजिश रचने के आरोप हैं.

57 पन्नों की एक सर्वसम्मत फैसले में, तीन डीसी सर्किट जजों के पैनल ने लिखा कि पूर्व राष्ट्रपति को पद पर रहते हुए किए गए कामों के लिए आरोपों का सामना करना होगा. गौरतलब है कि राष्ट्रपति चुनाव 2024 के  लिए रिपब्लिकन उम्मीदवारी की दौड़ में शामिल ट्रंप के  लिए यह फैसला बड़ा सिरदर्द बन सकता है.

ट्रंप के तर्कों को किया अदालत ने किया खारिज
जजों ने अपनी राय में राष्ट्रपति पद को मिली व्यापक कानूनी सुरक्षा के ट्रंप के सभी तर्कों को खारिज कर दिया. वे स्पष्ट थे कि ट्रंप के खिलाफ आरोप गंभीर हैं और उनका मानना था कि उन पर मुकदमा चलाया जा सकता है.

पैनल ने 2020 के राष्ट्रपति चुनाव के बाद ट्रंप के कथित व्यवहार को बार-बार अमेरिकी संस्थानों पर हमला बताया.

जजों के पैनल ने और क्या कहा?
पैनल का मानना है कि ट्रंप अपनी सत्ता का इस्तेमाल 'राष्ट्रपति के रूप में अपने कार्यकाल को अवैध रूप से बढ़ाने और अपने विधिवत निर्वाचित उत्तराधिकारी को विस्थापित करने' के लिए कर रहे थे, जो कि 'आम तौर पर लागू आपराधिक कानूनों' का उल्लंघन होगा.

जजों के पैनल ने लिखा, '2020 का चुनाव हारने के बावजूद सत्ता में बने रहने के पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप की कथित कोशिश, अगर साबित होती है, तो इसे हमारी सरकार की संरचना पर एक अभूतपूर्व हमला माना जाएगा.'

हालांकि पूर्व राष्ट्रपति की पास अब भी अतिरिक्त अपील का अवसर खुला है. वह अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट तक जा सकते हैं.

Trending news