Elon Musk Dance Video: मस्क के भारी भरकम सैलरी पैकेज पर लगी मुहर! देखिए अरबपति का 'बिलियन डॉलर वाला डांस'
Advertisement
trendingNow12294200

Elon Musk Dance Video: मस्क के भारी भरकम सैलरी पैकेज पर लगी मुहर! देखिए अरबपति का 'बिलियन डॉलर वाला डांस'

Elon Musk Tesla: टेस्ला के शेयरधारकों ने सीईओ एलन मस्क के 56 बिलियन डॉलर (करीब 4.67 लाख करोड़ रुपये) की सैलरी पैकेज को मंजूरी दे दी है. यह प्रस्ताव 2018 से ही अटका हुआ था. सैलरी पैकेज की घोषणा के बाद मस्क खुशी से झूम उठे और वहीं स्टेज पर डांस करते दिखे.  

 

Elon Musk Dance Video: मस्क के भारी भरकम सैलरी पैकेज पर लगी मुहर! देखिए अरबपति का 'बिलियन डॉलर वाला डांस'

Tesla CEO Elon Musk: टेस्ला, एक्स और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क आए दिन सुर्खियों में बने रहते हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर उनका एक डांस वीडियो वायरल है. एक यूजर ने वायरल डांस वीडियो को 'बिलियन डॉलर वाला डांस' बताया है. मस्क ने यह डांस टेस्ला के शेयरधारकों के 56 बिलियन का वेतन पैकेज रिस्टोर करने के उपलक्ष्य में किया है. यानी टेस्ला के शेयरधारकों ने सीईओ एलन मस्क के 56 बिलियन डॉलर (करीब 4.67 लाख करोड़ रुपये) की सैलरी पैकेज को मंजूरी दे दी है.

टेस्ला के शेयरधारकों ने इस सप्ताह सीईओ एलन मस्क के लिए एक बड़े वेतन पैकेज के पक्ष में मतदान किया था. इससे यह संकेत मिलता है कि टेस्ला का नेतृत्व एलन मस्क के हाथों रहेगा. कॉर्पोरेट सचिव ब्रैंडन एहरहार्ट ने गुरुवार को टेस्ला की वार्षिक बैठक में कहा कि प्रारंभिक वोट परिणामों के आधार पर निवेशकों ने मस्क के लिए $56 बिलियन तक की योजना का समर्थन किया है. जिसके बाद कुछ बड़े संस्थागत निवेशकों और प्रॉक्सी फर्मों के विरोध के बावजूद प्रस्ताव पारित किया गया.

मस्क का डांस वीडियो वायरल

इस साल की शुरुआत में इस पैकेज को रद्द कर दिया था. लेकिन टेस्ला के शेयरधारकों ने अपना समर्थन देकर उस फैसले को पलट दिया है. इसके बाद एक्स पर टेस्ला ऑनर्स सिलिकॉन वैली द्वारा एक वीडियो पोस्ट किया गया. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एलन मस्क डांस कर रहे हैं. वायरल वीडियो में मस्क मुट्ठियां हवा में लहराते हैं और छलांग करते हुए नृत्य कर रहे हैं.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक यूजर्स ने वायरल वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, " एलन मस्क का नृत्य आग है." वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा है कि भगवान मस्क को आशीर्वाद दें! वह बहुत अच्छे इंसान हैं. वह इस पैसे के हकदार थे. उन्होंने इसे कमाया है. कई सोशल मीडिया यूजर्स ने इसे "अरबों डॉलर का नृत्य" बताया.

Trending news