India-US Relations: अमेरिकी विदेश विभाग ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर कहा कि भारत में पिछले छह हफ़्तों में जो चुनाव हुए, वे दुनिया के इतिहास में लोकतंत्र का सबसे बड़ा प्रयोग थे.
Trending Photos
Lok Sabha Election 2024 Results: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइेडन ने पीएम मोदी को फोन कर लोकसभा चुनाव में एनडीए की सफलता पर बधाई दी है. वहीं अमेरिकी विदेश विभाग ने भारत को दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र कहा और आम चुनाव के सफल आयोजन के लिए सरकार और मतदाताओं को बधाई दी. इस बीच व्हाइट हाउस ने जानकारी दी है कि अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहाकार जल्द भारत की यात्रा पर आने वाले हैं.
अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने कहा, 'भारत निश्चित रूप से दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है और पिछले छह हफ़्तों में जो चुनाव हुए, वे दुनिया के इतिहास में लोकतंत्र का सबसे बड़ा प्रयोग थे. हम इस बड़े काम के लिए भारत सरकार, मतदाताओं और चुनाव कार्यकर्ताओं की सराहना करते हैं...'
बाइडेन-मोदी के बीच बातचीत
व्हाइट हाउस ने एक बयान जारी कर बाइडेन-मोदी के बीच हुई बातचीत का ब्योरा दिया. बयान में कहा गया. 'दोनों नेताओं ने अमेरिका-भारत रणनीतिक साझेदारी को गहरा करने, एक स्वतंत्र, खुले और समृद्ध हिंद-प्रशांत क्षेत्र के साझा नजरिए को आगे बढ़ाने के लिए अपनी प्रतिबद्धता पर जोर दिया.'
अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार का भारत दौरा
व्हाइट हाउस ने अपने बयान में अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहाकार के आगामी भारत दौर की भी चर्चा की. व्हाइट हाउस ने कहा, 'दोनों नेताओं ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन की नई दिल्ली की आगामी यात्रा पर भी चर्चा की, जिसमें स्ट्रेटेजिक टेक्नोलॉजी पार्टनरशिप सहित साझा अमेरिकी-भारत प्राथमिकताओं पर बातचीत होनी है.'
पीएम मोदी ने कही ये बात
अमेरिकी राष्ट्रपति के फोन आने पर पीएम मोदी ने उनका आभार जताया. उन्होंने एक्स पर लिखा, ‘मेरे मित्र राष्ट्रपति जो बाइडेन का फ़ोन आने पर मुझे बहुत ख़ुशी हुई. उनके शुभकामना संदेश और भारतीय लोकतंत्र के प्रति उनकी सराहना के लिए मैं उनका बहुत आभारी हूं.’
Happy to receive call from my friend President @JoeBiden. Deeply value his warm words of felicitations and his appreciation for the Indian democracy. Conveyed that India-US Comprehensive Global Partnership is poised to witness many new landmarks in the years to come. Our…
— Narendra Modi (@narendramodi) June 5, 2024
पीएम ने कहा कि भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक साझेदारी आने वाले वर्षों में कई नई उपलब्धियां हासिल करने के लिए तैयार है. हमारी साझेदारी मानवता के लाभ के लिए वैश्विक भलाई के लिए एक ताकत बनी रहेगी.
बीजेपी बहुमत से दूर लेकिन तीसरी बार पीएम बनेंगे मोदी
बता दें लोकसभा चुनावों में एनडीए बहुमत पाने में सफल रहा है. हालांकि बीजेपी लगातार तीसरी बार बहुमत पाने से चूक गई. उसे केवल 240 सीटों से ही संतोष करना पड़ा. वहीं दूसरी तरफ एनडीए ने उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन किया और 235 सीटों पर कब्जा जमाया. कांग्रेस 99 सीटें जीतने में कामयाब रही.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को पीएम मोदी ने राष्ट्रपति को अपना इस्तीफा सौंप दिया. राष्ट्रपति ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया और उनसे नई सरकार के कार्यभार संभालने तक पद पर बने रहने को कहा.
इस बीच, एनडीए की एक बैठक में मोदी को सर्वसम्मति से गठबंधन का नेता चुना गया. इस प्रकार उनके लिए गठबंधन सरकार के प्रमुख के रूप में लगातार तीसरी बार शपथ लेने का रास्ता खुल गया.