‘अगले कुछ वर्षों में मनुष्य हो जाएगा अमर’, कई सही भविष्यवाणी कर चुके वैज्ञानिक का दावा
Advertisement
trendingNow11633529

‘अगले कुछ वर्षों में मनुष्य हो जाएगा अमर’, कई सही भविष्यवाणी कर चुके वैज्ञानिक का दावा

Immortality: गूगल के पूर्व वैज्ञानिक  रे कुर्ज़वील की 147 भविष्यवाणियों में से 85 प्रतिशत से अधिक सही साबित हुई हैं. 1990 में उन्होंने भविष्यवाणी की थी कि दुनिया का सबसे अच्छा शतरंज खिलाड़ी 2000 तक एक कंप्यूटर से हार जाएगा. यह भविष्यवाणी 1997 में सच हुई थी 

 

‘अगले कुछ वर्षों में मनुष्य हो जाएगा अमर’, कई सही भविष्यवाणी कर चुके वैज्ञानिक का दावा

Science News: क्या आपने भी किसी से कहा है कि  ‘आप हमेशा के लिए जीवित नहीं रहेंगे’. हो सकता है आपने यह गुस्से में या मजाक में कहा हो लेकिन यह लाइन अब सच बन सकती है. मानवता अमरता प्राप्त करने के लिए एक कदम और आगे बढ़ गई है.

गूगल के एक पूर्व वैज्ञानिक ने भविष्यवाणी की है,  जो अगर सही साबित होती, तो मानव सभ्यता को फिर से परिभाषित कर सकती है. रे कुर्ज़वील, जिनकी 147 भविष्यवाणियों में से 85 प्रतिशत से अधिक सही साबित हुई हैं,  ने कहा है कि मनुष्य 2029 तक अमर हो जाएगा.

चैनल एडैगियो द्वारा पोस्ट किए गए 75 वर्षीय कंप्यूटर वैज्ञानिक के एक यूट्यूब वीडियो में यह बात सामने आई.  कुर्ज़वील ने अपनी 2005 की पुस्तक 'द सिंग्युलैरिटी इज़ नियर' में भी मानव द्वारा अमरता प्राप्त करने का दावा किया था

'2029 है वह तारीख'
कुर्ज़वील ने कहा, ‘2029 वह सुसंगत तारीख है जिसके लिए मैंने भविष्यवाणी की है जब AI एक वैध ट्यूरिंग टेस्ट पास करेगा और मानव स्तर की बुद्धिमत्ता हासिल करेगा.’

न्यूयॉर्क पोस्ट ने कुर्ज़वील के हवाले से कहा, ‘मैंने 'सिंगुलैरिटी' के लिए 2045 की तारीख निर्धारित की है, जब हम अपनी बनाई गई बुद्धिमत्ता के साथ विलय करके अपनी प्रभावी इंटेलीजेंस को एक अरब गुना बढ़ा देंगे.‘

हाल ही में एक इंटरव्यू में, कुर्ज़वील ने कहा कि उनका मानना है कि नैनो तकनीक और रोबोटिक्स 'नैनोबॉट्स' को जन्म देंगे, जो क्षतिग्रस्त कोशिकाओं और ऊतकों को ठीक करते रहेंगे, जिससे मनुष्य घातक बीमारियों के प्रति प्रतिरक्षित हो जाएगा.

कुर्ज़वील की पिछली भविष्यवाणियां
1990 में, कुर्ज़वील ने भविष्यवाणी की थी कि दुनिया का सबसे अच्छा शतरंज खिलाड़ी 2000 तक एक कंप्यूटर से हार जाएगा. यह भविष्यवाणी 1997 में सच हुई थी जब क्रोएशिया के गैरी कास्परोव कंप्यूटर डीप ब्लू से हार गए थे.

कुर्ज़वील ने यह भी भविष्यवाणी की थी कि 2010 तक, दुनिया के अधिकांश हिस्सों में हाई-बैंडविड्थ वायरलेस इंटरनेट की पहुंच होगी.1999 में, उन्होंने कहा कि 1000 डॉलर के लैपटॉप में मानव मस्तिष्क की तुलना में अधिक संग्रहण क्षमता होगी.

हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.comसबसे पहलेसबसे आगे

Trending news