New York में चूहों से निपटने के लिए मेयर एरिक ने की ऐसी घोषणा, सब लग गए लाइन में चूहा पकड़ने के लिए
Advertisement
trendingNow11650975

New York में चूहों से निपटने के लिए मेयर एरिक ने की ऐसी घोषणा, सब लग गए लाइन में चूहा पकड़ने के लिए

 America: आंकड़े बताते हैं कि शहर के अंदर 20 लाख से अधिक चूहे हैं. कुछ अधिकारियों का कहना है कि कोविड के दौरान जब रेस्तरां बंद किए गए तो सड़क के किनारे स्टॉल्स लगने शुरू हो गए थे. इससे चूहों की समस्या और बढ़ गई है. इससे पूर्व चूहों से निपटने के लिए कई प्रयास किए जा चुके हैं, लेकिन कोई भी असरदार नहीं दिखा.

New York में चूहों से निपटने के लिए मेयर एरिक ने की ऐसी घोषणा, सब लग गए लाइन में चूहा पकड़ने के लिए

Rat News: अमेरिका का न्यूयॉर्क शहर इन दिनों चूहों की समस्या से सबसे ज्यादा परेशान है. यहां पर इतनी बड़ी संख्या में चूहे हो गए हैं कि लोगों का जीना दुश्वार हो चुका है, लेकिन अब इस शहर को चूहों से मुकाबला करने के लिए एक नया कमांडिंग जनरल मिल गया है, यहां के मेयर एरिक ऐडम्स ने एक घोषणा की कि शिक्षा विभाग के एक कर्मचारी कैथलीन कोराडी को काउंटी के सबसे ज्यादा आबादी वाले शहर में चूहों की बढ़ती आबादी से निपटने के लिए पहला रैट जार नियुक्त किया गया है.

1,20,000 डॉलर होगी सैलरी
कैथरीन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बताया कि अब शहर में चूहे कम और मैं ज्यादा दिखूंगी. शहर में एक नई शेरिफ आ गई है. कैथलीन का आधिकारिक टाइटल है सिटीवाइट डायरेक्टर ऑफ रॉन्टेड मेडिगेशन. कैथलीन एक टीचर रही है और चूहों के खिलाफ लड़ाई में नई नहीं है. उन्होंने इससे पहले शहर के पब्लिक स्कूलों में चूहों से छुटकारा पाने की तमाम कोशिशें कर चुकी है. एडम्स ने अक्सर चूहों के प्रति अपनी नापसंद जाहिर की है. पिछले साल उन्होंने इस पोस्ट के लिए विज्ञापन दिया था. उन्होंने विज्ञापन के माध्यम से कहा था कि एक ऐसा व्यक्ति चाहिए जो कड़क और खून का प्यासा हो. इस नौकरी में सालाना सैलरी 120000 डॉलर से 170000 डॉलर के बीच दी जाएगी.

20 लाख से अधिक  है चूहे
आंकड़े बताते हैं कि शहर के अंदर 20 लाख से अधिक चूहे हैं. कुछ अधिकारियों का कहना है कि कोविड के दौरान जब रेस्तरां बंद किए गए तो सड़क के किनारे स्टॉल्स लगने शुरू हो गए थे. इससे चूहों की समस्या और बढ़ गई है. इससे पूर्व चूहों से निपटने के लिए कई प्रयास किए जा चुके हैं, लेकिन कोई भी असरदार नहीं दिखा. शहर के अंदर भूरे रंग का चूहा है जो कि युद्ध काल के दौरान न्यूयॉर्क में आया था. ये एक चालाक शत्रु साबित हुआ है. शहर की मेट्रो टनल, गली-मोहल्लों और जंगलों से इसे मिटाने के कई प्रयास किए जा चुके हैं, लेकिन सफलता नहीं मिली.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|

Trending news