Pakistan: चॉकलेट चोरी के आरोप में मासूम का कत्ल, हैवानियत भी हो गई शर्मसार
Advertisement
trendingNow12651790

Pakistan: चॉकलेट चोरी के आरोप में मासूम का कत्ल, हैवानियत भी हो गई शर्मसार

Pakistan Crime News: पाकिस्तान के रावलपिंडी में एक 12 साल की बच्ची पिछले 4 वर्षों से अपने गरीब पिता की आर्थिक तौर पर मदद कर रही थी लेकिन आज वो इस दुनिया में नहीं है, क्योंकि वो जिस घर में काम कर रही थी वहां के 'मालिकों' ने उसपर इतना जुल्म किया को उसे इस दुनिया को अलविदा कह गई. 

Pakistan: चॉकलेट चोरी के आरोप में मासूम का कत्ल, हैवानियत भी हो गई शर्मसार

Rawalpindi, Pakistan: पाकिस्तान के रावलपिंडी में 12 साल की एक बच्ची (इकरा) को सिर्फ इसलिए पीट-पीटकर मार दिया गया, क्योंकि उसपर एक चॉकलेट चोरी करने का आरोप था. महज़ 8 वर्ष की उम्र से दूसरों के घरों में काम करने वाली इस बच्ची ने अपने जख्मों की वजह से अस्पताल में अपना दम तोड़ दिया. वो आखिरी समय में अपने मां-बाप को भी ना देख सकी. जब मां-बाप अस्पताल पहुंचे तो बच्ची बेहोश थी और बेहोशी के आलम में ही वो इस दुनिया को अलविदा कह गई. 

हर महीने मिलते थे ढाई हजार रुपये

लड़की के पिता के मुताबिक वो बेहद गरीब और कर्ज में डूबा हुआ इंसान है. इसलिए उसने अपनी इस मासूम बच्ची को महज़ 8 वर्ष की उम्र से दूसरों के घरों में काम करने पर रख दिया था. जिस में घर में बच्ची के साथ हिंसा हुई वो वहां लगभग 2 वर्षों से काम कर रही थी. बच्ची को हर महीने साढ़े आठ हजार पाकिस्तानी रुपये (ढाई हज़ार भारतीय रुपए) मिलते थे. 

हाथ, पैर और टखने भी तोड़ दिए

बीबीसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक बच्ची के इकरा के पैर और हाथ में फ्रैक्चर के अलावा सिर में गंभीर चोट भी है. इकरा के पिता ने बताया कि उसके सिर, हाथ, पैर और चेहरे को सिर्फ़ चॉकलेट की कमी के कारण धारदार हथियार से काट दिया गया. लड़की के हाथ-पैर और टखने भी टूट गए थे. पिता ने प्रधानमंत्री और पंजाब के मुख्यमंत्री से मामले का संज्ञान लेते हुए मुजरिमों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई और इंसाफ दिलाने की मांग की है.

तीन आरोपी गिरफ्तार

अब इस मामले की जांच की जा रही है. हिंसा में शामिल पति-पत्नी राशिद शफीक और सना राशिद के बाद तीसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस के मुताबिक तीसरे आरोपी की पहचान रुबीना बीबी के रूप में हुई है, जो घायल लड़की को अस्पताल छोड़ने आई थी.

आरोपी ने बोला झूठ

आरोपी ने पहले पुलिस को जानबूझकर झूठ बोला कि लड़की के पिता की मौत हो गई है. हालांकि पुलिस ने जांच की और लड़की के पिता को ढूंढ निकाला. शुरुआती जांच के मुताबिक आरोपी अक्सर हिंसक होते थे और लड़की के शरीर के कई हिस्सों पर हिंसा के निशान पाए गए हैं. आरोपियों के खिलाफ हत्या समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया है.

पूरे पाकिस्तान में हंगामा

हिंसा में मरने वाली मासूम इकरा को सरगोधा में सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया. सबसे भीषण हिंसा की शिकार इकरा की लाश जब तारिन तलीसी साउथ के उपनगरीय इलाके में पहुंचा तो कोहराम मच गया. इस हिंसा को लेकर पूरे पाकिस्तान में जमकर विरोध हो रहा है. लोग सोशल मीडिया पर उसको इंसाफ दिलाने की मांग कर रहे हैं. 

Trending news