Pakistan Politics इमरान खान भ्रष्टाचार सहित विभिन्न मामलों में अदियाला जेल में बंद हैं. विपक्ष ने अप्रैल 2022 में अविश्वास प्रस्ताव के जरिए 71 वर्षीय खान को सत्ता से बाहर कर दिया था.
Trending Photos
Imran Khan News: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा कि पद पर रहते हुए किए जिस एक काम पर उन्हें अफसोस है, वह है जनरल (रिटायर्ड) कमर जावेद बाजवा पर भरोसा करना. भ्रष्टाचार सहित विभिन्न मामलों में अदियाला जेल में बंद खान ने गुरुवार को आरोप लगाया कि तत्कालीन आर्मी चीफ ने दूसरा सर्विस एक्सटेंशन पाने के लिए उनके बारे में ‘कहानियां’ फैलाई.
विपक्ष ने अप्रैल 2022 में अविश्वास प्रस्ताव के जरिए 71 वर्षीय खान को सत्ता से बाहर कर दिया था. खान ने बाजवा पर उनकी सरकार के खिलाफ अहम भूमिका निभाने का आरोप लगाया था.
‘यह सब जनरल बाजवा का किया धरा है’
डॉन अखबार में छपी खबर के मुताबिक खान ने यह विचार पत्रकार मेहदी हसन को दिए इंटरव्यू में व्यक्त किए हैं.
खबर के मुताबिक जब खान से पूछा गया कि उनको जेल में डालने के लिए वह किसे जिम्मेदार मानते हैं, तो पूर्व पीएम ने कहा, ‘मुझे पूरा यकीन है कि यह सब जनरल बाजवा का किया धरा है. मैं इसके लिए किसी और को जिम्मेदार नहीं मानता.’
खान ने कहा, ‘उन्होंने (बाजवा) इसकी सावधानीपूर्वक योजना बनाई और उसे अंजाम दिया, खुद को एक धोखेबाज व्यक्ति के रूप में पेश किया, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अराजकता फैलाने के लिए झूठ और झूठी कहानियां गढ़ीं. यह सब उन्होंने अपने सर्विस एक्सटेंशन के लिए किया.’
खान ने कहा कि प्रधानमंत्री के तौर पर उन्होंने 2019 में जनरल बाजवा के लिए तीन साल का सेवा विस्तार मंजूर किया था. यह मंजूरी उनके सेना प्रमुख के पद से रिटायर होने से बमुश्किल तीन महीने पहले दी गई थी.
हालांकि, 2022 में ‘बोल न्यूज’ को दिए गए एक इंटरव्यू में खान ने कहा था कि उन्होंने सेवा विस्तार देकर गलती की है.
और क्या बोले खान?
खान ने कहा, ‘‘वह (बाजवा) लोकतंत्र और पाकिस्तान पर अपने कार्यों के हानिकारक प्रभाव को समझने में पूरी तरह विफल रहे.’
जब उनसे पूछा गया कि क्या वह अब भी मानते हैं कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन का प्रशासन उन्हें पद से हटाने में शामिल था, तो खान ने इसके लिए पूरी तरह से पूर्व सेनाध्यक्ष बाजवा को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा, ‘जनरल बाजवा ने अकेले ही अमेरिका जैसे देशों में मेरे बारे में झूठी कहानियां फैलाईं और मुझे अमेरिका विरोधी या उनके साथ अच्छे संबंधों में रुचि न रखने वाला बताया.’ खान ने कहा, ‘‘सत्ता की उनकी लालसा ने उन्हें गैर भरोसेमंद बना दिया है.’
(इनपुट – एजेंसी )