लाहौर का AQI 1900 पहुंचा, पाकिस्तान की हवा दुनिया में सबसे जहरीली; मंत्री ने भारत पर फोड़ा ठीकरा
Advertisement
trendingNow12499817

लाहौर का AQI 1900 पहुंचा, पाकिस्तान की हवा दुनिया में सबसे जहरीली; मंत्री ने भारत पर फोड़ा ठीकरा

Lahore AQI Today: पाकिस्तान के लाहौर शहर में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 1900 को छू गया है. पड़ोसी मुल्क में वायु प्रदूषण रिकॉर्ड स्तर पर जा पहुंचा है और हेल्थ इमरजेंसी जैसे हालात बन गए हैं.

लाहौर का AQI 1900 पहुंचा, पाकिस्तान की हवा दुनिया में सबसे जहरीली; मंत्री ने भारत पर फोड़ा ठीकरा

Pakistan Air Quality Index: पाकिस्तान के दूसरे सबसे बड़े शहर, लाहौर के बाशिंदे बेहद जहरीली हवा में सांस ले रहे हैं. शनिवार को, लाहौर का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 1900 तक पहुंच गया जिसके बाद सरकारी अमले के हाथ-पांव फूल गए. वायु प्रदूषण की इतनी खतरनाक स्थिति के बीच, लाहौर में कड़े प्रतिबंध लागू किए गए हैं. रविवार को, तमाम प्रदूषण एजेंसियों की 'दुनिया की सबसे प्रदूषित शहरों' की लिस्ट में लाहौर टॉप पर बना रहा. पंजाब प्रांत की पर्यावरण मंत्री मरियम औरंगजेब ने भारत पर ठीकरा फोड़ते हुए कहा कि वह सोमवार को नई दिल्ली के सामने इस मुद्दे को रखेंगी.

लाहौर में भयावह हालात, 'ग्रीन लॉकडाउन' की तैयारी

लाहौर में जहरीली हवा को देखते हुए हफ्ते भर के लिए 'वर्क फ्रॉम होम' अनिवार्य कर दिया गया है. रविवार को पूरे शहर में 5वीं कक्षा तक के सभी स्कूल 9 नवंबर (शनिवार) बंद तक रखने का फरमान जारी हुआ. बच्चों को मास्क पहनाए रखने की सलाह दी गई है. अगर हालात नहीं सुधरे तो प्रतिबंध आगे बढ़ा दिए जाएंगे.

औरंगजेब ने कहा कि हालात बेहद खराब हैं. उन्होंने ईंट भट्ठा मालिकों और ट्रांसपोर्टरों को चेतावनी दी कि वे स्थिति को और न बिगाड़ें. उन्होंने कहा कि सरकार लॉकडाउन लगाने सहित सख्त कदम उठा सकती है. मंत्री ने कहा कि दो अतिरिक्त 'ग्रीन लॉकडाउन' की तैयारी भी चल रही है.

यह भी देखें: सरहद पार पहुंची प्रदूषण की घुटन, मरियम नवाज बोलीं- 'हवा नहीं जानती बीच में लकीर है'

मंत्री ने भारत पर फोड़ा ठीकरा

रविवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में, पंजाब की सीनियर मंत्री मरियम औरंगजेब ने 'भारत से आने वाले स्मॉग' के बारे में आगाह किया. उन्होंने कहा कि कम से कम एक सप्ताह तक हवाएं लाहौर की ओर बहती रहेंगी. मंत्री ने दावा किया कि अमृतसर और चंडीगढ़ से आने वाली पूर्वी हवाओं के चलते पिछले दो दिनों से लाहौर में AQI 1,000 से अधिक हो गया है.

औरंगजेब ने कहा, 'भारत से लाहौर की ओर आने वाली हवा... स्मॉग को खतरनाक स्तर तक ले जा रही है और हवा कम से कम अगले सप्ताह तक इसी दिशा में रहने की संभावना है... लोगों को अपने घरों से अनावश्यक रूप से बाहर निकलने से बचकर अपना ख्याल रखना चाहिए. बुजुर्गों और बच्चों को विशेष रूप से सावधान रहना चाहिए...'

औरंगजेब ने कहा कि हवा की दिशा नहीं बदली जा सकती और सीमापार स्मॉग के मुद्दे को केवल बातचीत के जरिए ही सुलझाया जा सकता है.

तमाम खबरों पर नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Hindi News Today और पाएं Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी. देश-दुनिया की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और रहें अपडेटेड!

Trending news