Advertisement
trendingPhotos1347783
photoDetails1hindi

Russia Ukraine War: खार्किव, डोनेट्स्क समेत यूक्रेन के कई शहरों में ब्लैकआउट, जेलेंस्की ने रूस पर लगाए ये गंभीर आरोप

Blackout in Kharkiv and Donetsk: ब्लैकआउट के बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने रूस पर नागरिक बुनियादी ढांचे को लक्षित करके "आतंकवादी कृत्यों" को अंजाम देने का आरोप लगाया.

1/7

खार्किव से रूसी सेना के भागने का दावा करने वाले यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने 1 दिन बाद ही रूसी सेना पर बड़ा आरोप लगाया है. यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की के हवाले से रॉयटर्स ने बताया कि रूसी हमलों से खार्किव और डोनेट्स्क क्षेत्रों में पूरी तरह ब्लैकआउट हो गया है, जबकि ज़ापोरिज़्झिया, निप्रॉपेट्रोस और सूमी क्षेत्रों में आंशिक रूप से ब्लैकआउट है.

2/7

यूक्रेन के राष्ट्रपति का कहना है कि हमारी सेना दुश्मनों को लगातार पीछे धकेल रही है. अब रूसी सेना बदला लेने के लिए यह तरीका अपना रही है. उसने पावर सब-स्टेशन पर हमला करके लोगों को अंधेरे में रखने का प्लान बनाया है.

3/7

रिपोर्ट के मुताबिक, रूसी सेना द्वारा हाल ही में खार्किव में एक पावर सब-स्टेशन पर हमले के बाद पूरे शहर और आसपास के इलाकों की बिजली सप्लाई ठप हो गई है. इस कटौती से लगभग 9 मिलियन लोग प्रभावित हुए हैं.

4/7

खार्किव के मेयर इहोर तेरखोव ने कहा कि नागरिक बुनियादी ढांचे पर रूसी हमलों ने उनके शहर को बिजली और पानी की सप्लाई से पूरी तरह काट दिया है. उन्होंने इसे यूक्रेनी सेना की हालिया सफलताओं का बदला बताया.

5/7

तेरेखोव ने बताया कि हमारी टीम बिजली की समस्या दूर करने में लगी है. वहीं पड़ोसी सूमी क्षेत्र के गवर्नर ने कहा कि अकेले एक जिले में 130 से अधिक बस्तियां बिजली के बिना हैं. निप्रॉपेट्रोस और पोल्टावा क्षेत्रों में इसी तरह की समस्याओं की सूचना मिली है.

6/7

6 बता दें कि यह हमला तब हुआ है जब एक दिन पहले यूक्रेन ने दावा किया था कि यूक्रेनी सेना तेजी से रूसी सेना को खदेड़ रही है. उसने खार्किव में रूसी सेना से 3,000 वर्ग किमी (1,158 वर्ग मील) के एरिया पर फिर से कब्जा जमा लिया है.

7/7

बिजली कटौती के बाद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेंस्की ने रूस पर नागरिक बुनियादी ढांचे को लक्षित करके "आतंकवादी कृत्यों" को अंजाम देने का आरोप लगाया

ट्रेन्डिंग फोटोज़