Earthquake in Taiwan: ताइवान के पूर्वी तटों पर शक्तिशाली भूकंप आया है, जिसकी तीव्रता 7.4 मापी गई है. ताइवान के पूर्वी तटों पर आए भूकंप के बाद जापान अलर्ट हो गया है और सुनामी की चेतावनी जारी की है
Trending Photos
Taiwan Earthquake and Japan Tsunami: ताइवान के पूर्वी तटों पर शक्तिशाली भूकंप आया है, जिसकी तीव्रता 7.4 मापी गई है. यूएस जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) के अनुसार भूकंप की तीव्रता इतनी ज्यादा थी कि इसने जापान के दक्षिणी द्वीपों को हिलाकर रख दिया है. भूकंप के बाद ताइवान में बड़ी तबाही देखी गई है और कई बिल्डिंग ध्वस्त हो गई हैं, जबकि कइयों को भारी नुकसान हुआ है. भूकंप के बाद लोग घरों में फंसे हुए हैं, जिन्हें निकालने के लिए राहत और बचाव कार्य चलाया जा रहा है.
जापानी ने जारी की सुनामी की चेतावनी
ताइवान के पूर्वी तटों पर आए भूकंप के बाद जापान अलर्ट हो गया है और सुनामी की चेतावनी जारी की है. ताइवान में भूकंप के बाद जापान में तीन मीटर ऊंची सुनामी के लहरों की आशंका जताई गई है. खतरे को देखते हुए जापान मौसम विज्ञान एजेंसी (JMA) ने सुनामी की चेतावनी जारी की है और लोगों को समुद्र से दूर रहने की सलाह दी है. जापान मौसम विज्ञान एजेंसी ने प्रभावित क्षेत्रों के लोगों से सुरक्षित स्थान पर रहने और तब तक इलाका न छोड़ने को कहा है, जब तक चेतावनी न हटा ली जाए.
Earthquake Reason in Hindi: भूकंप क्यों आता है?
दरअसल, पृथ्वी के अंदर 7 प्लेट्स होती हैं, जो लगातार घूमती रहती हैं. जहां ये प्लेट्स ज्यादा टकराती हैं, वह जोन फॉल्ट लाइन कहलाता है. बार-बार टकराने से प्लेट्स के कोने मुड़ते हैं. जब ज्यादा दबाव बनता है तो प्लेट्स टूटने लगती हैं. नीचे की एनर्जी बाहर आने का रास्ता खोजती है. डिस्टर्बेंस के बाद भूकंप आता है.
कब कितनी तबाही लाता है भूकंप?
भूकंप की तीव्रता (रिक्टर स्केल) | कितनी होती है तबाही |
---|---|
0 से 1.9 | सिर्फ सीज्मोग्राफ से ही पता चलता है. |
2 से 2.9 | हल्का कंपन. |
3 से 3.9 | कोई ट्रक आपके नजदीक से गुजर जाए, ऐसा असर. |
4 से 4.9 | खिड़कियां टूट सकती हैं. दीवारों पर टंगी फ्रेम गिर सकती है. |
5 से 5.9 | फर्नीचर हिल सकता है. |
6 से 6.9 | इमारतों की नींव दरक सकती है. ऊपरी मंजिलों को नुकसान हो सकता है. |
7 से 7.9 | इमारतें गिर जाती हैं. जमीन के अंदर पाइप फट जाते हैं. |
8 से 8.9 | इमारतों सहित बड़े पुल भी गिर जाते हैं. सुनामी का खतरा. |
9 और उससे ज्यादा | पूरी तबाही. कोई मैदान में खड़ा हो तो उसे धरती लहराते हुए दिखेगी. समंदर नजदीक हो तो सुनामी. |