चीन की सेना 7 ज़ोन में युद्धाभ्यास कर रही है. चीन ने इस इलाके से गुजरने वाले सभी यात्री विमानों को रोक दिया है. इलाके में किसी जहाज, एयरक्राफ्ट को घुसने की इजाजत नहीं है. नैंसी पेलोसी के ताइवान से रवाना होने के पहले ही चीन की नौसेना और वायुसेना ने दक्षिण चीन सागर में 7 जगह युद्धाभ्यास शुरू कर दिया था. चीन की नौसेना ताइवान के उत्तर-पूर्व और दक्षिण-पश्चिम में जिस जगह लाइव फायर ड्रिल कर रही है, वहां से ताइवान की दूसरी 15 मील से भी कम बताई जा रही है. पेलोसी के दौरे से बौखलाए चीन ने ताइवान में कई जगहों पर अपने फाइटर जेट और युद्धपोतों की भी तैनाती कर दी है. चीन के 27 लड़ाकू विमान ताइवान की हवाई सीमा में घुस चुके हैं. चीन की सेना आज से लेकर 7 तारीख तक ताइवान के चारों ओर एक बड़ा युद्धाभ्यास कर रही है.