प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी7 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए जापान के हिरोशिमा में है.PM मोदी चौथी बार G7 समिट में हिस्सा ले रहे हैं। लेकिन जैसे ही PM मोदी जापान पहुंचे, पश्चिमी देशो ने नया खेल शुरू कर दिया. ये देश PM मोदी को फंसने की कोशिश में जूट गए है इस बार G7 देश PM मोदी को सिर्फ भारत के प्रधानमंत्री के तौर पर ही नहीं देख रहे बल्कि G20 बैठक के होस्ट के तौर पर भी देख रहे है .G20 वो मौका है जिसका इंतज़ार पश्चिमी देश काफी समाये से कर रहे है. भारत में होने वाला G20 समेलन जापान में हो रहे G7 समेलन से कंही ज़्यादा बड़ा मंच है मंच जितना बड़ा होगा रूस पर दबाव भी उतना ज़्यादा बनाया जा सकता है. इसीलिए पश्चिमी जापान में हो रही G7 बैठक में मोदी को अपनी तरफ करने के लिए सभी हथकंडे अपना रहे है