क्या हुआ जब अचानक एयरपोर्ट पर टकरा गए सैकड़ों यात्रियों से भरे दो जहाज और फिर...
Advertisement
trendingNow12192367

क्या हुआ जब अचानक एयरपोर्ट पर टकरा गए सैकड़ों यात्रियों से भरे दो जहाज और फिर...

Virgin 787 Collides With British Airways : लंदन के हीथ्रो हवाई अड्डे पर वर्जिन अटलांटिक बोइंग 787  (Virgin 787) और ब्रिटिश एयरवेज ( A350 British Airways Airbus ) की जमीनी टक्कर हो गई. जिसके बाद प्रवक्ता ने दावा किया, कि घटना के दौरान विमान में कोई यात्री नहीं था. 

 

Heathrow Airport

London : लंदन के हीथ्रो हवाई अड्डे ( Heathrow Airport ) से एक दिल-दहलाने वाली खबर सामने आई है. अटलांटिक बोइंग 787 और ब्रिटिश एयरवेज एयरबस A350 विमान आपस में टकरा गए, जिसमें दोनों विमानों को नुकसान पहुंचा है. सोशल मीडिया पर इस घटना का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें हीथ्रो हवाई अड्डे पर हुई घटना के बाद का नजारा दिखाया गया है.  साथ ही एक्स पर एक यूजर ने जानकारी देते हुए लिखा कि हीथ्रो में एक विमान दुर्घटना देखी गई है. वर्जिन 787 को पीछे धकेलने वाले एक टग ने विंग को BA A350 से टकरा दिया. 

घटना के तुरंत बाद इमरजेंसी सेवाएं मौके पर पहुंचीं. अधिकारियों ने बताया कि विमान को हवाई क्षेत्र की एक अलग जगह ले जाया जा रहा था, क्योंकि उसने तभी-तभी अपनी यात्रा पूरी की थी. 

घटना के दौरान खाली था विमान 

वर्जिन अटलांटिक ने बयान जारी किया जिसमें वर्जिन अटलांटिक के प्रवक्ता ने बताया कि एयरलाइन को पता है, कि लंदन हीथ्रो ( Heathrow ) टर्मिनल 3 पर स्टैंड से खींचे जाने के दौरान एक खाली विमान का विंगटिप दूसरे विमान से टकरा गया था.

प्रवक्ता ने किया दावा

प्रवक्ता ने आगे कहा, कि हमारे यात्री और चालक दल की सुरक्षा हमेशा हमारी सबसे पहली प्राथमिकता है. हम दावे के साथ कह सकते हैं, कि इस दौरान वर्जिन अटलांटिक विमान में कोई यात्री नहीं था. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जांच शुरू कर दी गई है. वर्जिन अटलांटिक की इंजीनियरिंग टीमें विमान की निगरानी कर रही हैं, जो फिलहाल सेवा से बाहर है. 

 4.4 साल पुराना विमान 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस घटना में दो विमान - G-XWBC और G-VDIA शामिल थे. ब्रिटिश एयरवेज को नवंबर 2019 में G-XWBC, एक एयरबस A350-1000 मिला था. बताया जा रहा है, कि विमान 4.4 साल पुराना है. इसके अलावा, ब्रिटिश एयरवेज के पास 18 A350-1000 वेरिएंट हैं, जो सभी सेवा में हैं.

Trending news