US Elections: ‘हमें समाजवाद, मार्क्सवाद को हराना है’ - कमला हैरिस पर निशाना साधते वक्त ये क्या बोल गए डोनाल्ड ट्रंप
Advertisement
trendingNow12355540

US Elections: ‘हमें समाजवाद, मार्क्सवाद को हराना है’ - कमला हैरिस पर निशाना साधते वक्त ये क्या बोल गए डोनाल्ड ट्रंप

US Elections:   पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप ने हैरिस को आव्रजन और गर्भपात के मुद्दों पर जरूरत से ज्यादा उदार बताया. उन्होंने हैरिस को अमेरिकी इतिहास में सबसे अक्षम, अलोकप्रिय और घोर वामपंथी उपराष्ट्रपति बताया.

US Elections: ‘हमें समाजवाद, मार्क्सवाद को हराना है’ - कमला हैरिस पर निशाना साधते वक्त ये क्या बोल गए डोनाल्ड ट्रंप

Donald Trump News: राष्ट्रपति चुनाव के लिए रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने डेमोक्रेटिक पार्टी की दावेदारी की दौड़ में शामिल कमला हैरिस पर हमला तेज कर दिया है. उन्होंने कहा कि अगर वह निर्वाचित हुईं, तो ‘अमेरिका के इतिहास में सबसे खराब उदारवादी राष्ट्रपति साबित होंगी.’

पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप (78) ने हैरिस को आव्रजन और गर्भपात के मुद्दों पर जरूरत से ज्यादा उदार बताया. उन्होंने हैरिस को अमेरिकी इतिहास में सबसे अक्षम, अलोकप्रिय और घोर वामपंथी उपराष्ट्रपति बताया.

ट्रंप ने कहा, ‘अगर कमला हैरिस चुनी जाती हैं, तो वह अमेरिका के इतिहास में सबसे खराब उदारवादी राष्ट्रपति साबित होंगी... सीनेट सदस्य के रूप में हैरिस पूरे सीनेट में सबसे घोर वामपंथी डेमोक्रेट नेताओं में पहले नंबर पर थीं.’

हमारा काम मार्क्सवाद को हराना’
पूर्व राष्ट्रपति कहा, ‘हमारा काम समाजवाद को हराना है, मार्क्सवाद, साम्यवाद को हराना है, गिरोहों और अपराधियों तथा मानव तस्करों, महिला तस्करों को हराना है. इसका मतलब है कि कमला हैरिस को भारी बहुमत से हराना है. हम इस बार नवंबर में बड़ी जीत हासिल करना चाहते हैं.’

हैरिस ने की उम्मीदवारी की घोषणा
इस बीच डेमोक्रेट नेता कमला हैरिस ने शनिवार को आधिकारिक तौर पर अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के लिए अपनी उम्मीदवारी क घोषणा की. उन्होंने अपनी पार्टी की जीत की क्षमता पर भी भरोसा जताया.  एक्स पर एक पोस्ट में, अमेरिकी उपराष्ट्रपति ने कहा, ‘आज, मैंने आधिकारिक तौर पर संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति पद के लिए अपनी उम्मीदवारी की घोषणा करते हुए फॉर्म पर हस्ताक्षर किए हैं.’ उन्होंने कहा, ‘मैं हर वोट हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत करूंगी. और नवंबर में, हमारा जन-संचालित अभियान जीतेगा.’

बाइडेन ने की चुनाव से पीछे हटने की घोषणा
बता दें राष्ट्रपति जो बाइडेन ने 21 जून को चुनावी दौड़ से पीछे हटने का ऐलान किया था. उन्होंने डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी के लिए भारतीय-अफ्रीकी मूल की कमला हैरिस (59) के नाम की सिफारिश की थी.

Trending news