नई दिल्ली: Vastu Tips: वास्तु शास्त्र से आपके जीवन पर बड़ा प्रभाव पड़ता है.जब घर का वास्तु ठीक न हो तो आपके जीवन पर इसका नकारात्मक प्रभाव पड़ता है. आपके जीवन मे इससे कई दिक्कतें पैदा हो सकती हैं. इसलिए जरूरी है कि घर का वास्तु ठीक रहे. लेकिन जाने-अनजाने में हम ऐसी गलतियां कर देते हैं, जिनसे वास्तु बिगड़ जाता है. आइए जानतें हैं इन छोटी गलतियों के बारे में.
प्रवेश द्वार पर खाना न खाएं
कूड़ेदान को सही स्थान पर ही रखें. कभी भी कूड़ेदान को घर के मुख्य द्वार या प्रवेश द्वार पर न रखें. इससे आपको बड़ा आर्थिक नुकसान होता है. घर के प्रवेश द्वार पर कूड़ेदान को देखकर मां लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं.
बिस्तर में खाना न खाएं
खाना केवल हॉल या डायनिंग टेबल पर ही खाएं. खासकर बिस्तर में खाना कभी न खाएं. ब3बेडरूम में खाना खाने से मां लक्ष्मी क्रोधित हो जाती है. बिस्तर को शयन कक्ष माना जाता है, जहां व्यक्ति आराम या निद्रा की अवस्था मे होता है, इसलिए जरूरी है कि यहां कोई खाना न खाए.
रात को जूठे बर्तन न छोड़ें
रात को सोने से पहले घर में जूठे बर्तन धोकर सोएं. यदि रात को बर्तन बिना धोए छोड़ दिए तो मां अन्नपूर्णा आपसे नाराज हो सकती हैं. माना जाता है कि जिस घर मे रात को जूठे बर्तन छोड़ दिए जाते हैं, वहां मां लक्ष्मी का वास नहीं होता.
खाली बाल्टी न रखें
बाथरूम में खाली बाल्टी भूलकर भी न रखें. हमेशा भरी हुई बाल्टी ही रखनी चाहिए. यदि आप खाली बाल्टी रखते हैं, तो घर में नेगेटिव एनर्जी आ सकती है. खाली बाल्टी को उल्टा करके रख दें, इससे नुकसान नहीं होगा.
(Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee Hindustan इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
ये भी पढ़ें- Swapna Shastra: इन भयानक सपनों को देखकर भी मिलता है लाभ, होती है धनवर्षा
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.