नई दिल्ली: कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि से सप्तमी तिथि तक छठ पूजा मनाई जाती है. छठ पूजा के दौरान भगवान सूर्य देव की पूजा की जाती हैं वहीं सूर्य देव को अर्घ्य देने का विधान है. इस व्रत में भगवान सूर्य देव की उपासना करते हैं. आइए जानते हैं इस लेख हम आपको बताएंगे इस साल छठ पूजा, नहाय खाय और खरना किस दिन किया जाएगा.
कब है छठ पूजा
पंचांग के अनुसार छठ पूजा के पर्व की शुरुआत कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि से होती है. छठ पूजा का समापन सप्तमी तिथि पर होता है. छठ पूजा की शुरुआत 5 नवंबर से लेकर 8 नवंबर तक है.
नहाय खाय
छठ पूजा के पहले दिन नहाय खाय किया जाता है. इस दिन स्नान करने के बाद खाना खाया जाता है. पंचांग के अनुसार नवंबर को नहाय खाय किया जाएगा.
खरना
छठ पूजा का दूसरा दिन खरना पूजा होती है. इस दिन महिलाओं नए मिट्टी के चूल्हे पर खीर बनाती है. इसके बाद छठी मैया को खीर भोग में अर्पित किया जाता है. इस साल खरना 06 नवंबर को है.
शाम का अर्घ्य
तीसरे दिन निर्जला व्रत रखा जाएगा. तीसरे दिन डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है. इस साल 7 नवंबर को डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा.
सुबह के समय अर्घ्य
छठ पूजा के अंतिम दिन उगते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है. इसके बाद शुभ मुहूर्त पर पारण किया जाता है. इस व्रत पर समापन 8 नवंबर को है.
ये भी पढ़ें- Govardhan Puja 2024: गोवर्धन पूजा पर अपनों को भेजें ये खास संदेश, WhatsApp पर ऐसे दें विशेष बधाई
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.