57 OBC, 27 SC और 18 ST, पहली लिस्ट में बीजेपी ने दिखाई जबरदस्त सोशल इंजीनियरिंग

BJP SOCIAL ENGINEERING: लिस्ट में 28 महिलाओं, पचास वर्ष से कम उम्र के 47 युवाओं के साथ-साथ अनुसूचित जाति के 27, अनुसूचित जनजाति के 18 और ओबीसी समुदाय के 57 लोगों को उम्मीदवार बनाया है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Mar 2, 2024, 10:45 PM IST
  • सोशल इंजीनियरिंग का रखा खयाल.
  • सबसे ज्यादा कैंडिडेट ओबीसी समुदाय से.
57 OBC, 27 SC और 18 ST, पहली लिस्ट में बीजेपी ने दिखाई जबरदस्त सोशल इंजीनियरिंग

नई दिल्ली. भारतीय जनता पार्टी ने शनिवार को लोकसभा चुनाव के लिए अपने 195 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी. पहली लिस्ट में सोशल इंजीनियरिंग का पूरा ख्याल रखा गया. सबसे ज्यादा 57 टिकट ओबीसी समूह के प्रत्याशियों को दिए गए हैं. एससी और एसटी के अलावा युवाओं और महिलाओं का भी ध्यान रखा है. लिस्ट में 28 महिलाओं, पचास वर्ष से कम उम्र के 47 युवाओं के साथ-साथ अनुसूचित जाति के 27, अनुसूचित जनजाति के 18 और ओबीसी समुदाय के 57 लोगों को उम्मीदवार बनाया है.

195 उम्मीदवारों में से उत्तर प्रदेश से 51, मध्य प्रदेश से 24, गुजरात और राजस्थान से 15-15, पश्चिम बंगाल से 20, केरल से 12, असम, झारखंड और छत्तीसगढ़ से 11-11, तेलंगाना से नौ, दिल्ली से 5, जम्मू कश्मीर से दो, उत्तराखंड से तीन और अरुणाचल प्रदेश से दो के अलावा अन्य राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों की सीट भी शामिल है.

वाराणसी से पीएम मोदी और गांधीनगर से अमित शाह
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे. गृहमंत्री अमित शाह गुजरात के गांधीनगर सीट से पार्टी के उम्मीदवार होंगे. अरुणाचल पश्चिम सीट से किरण रिजिजू, बिष्णु पद रे अंडमान और निकोबार से, मनसुख मंडाविया पोरबंदर से, मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान विदिशा सीट से, सर्बानंद सोनोवाल डिब्रूगढ़ से, ज्योतिरादित्य सिंधिया गुना सीट से,  राजनाथ सिंह पार्टी लखनऊ से, स्मृति ईरानी अमेठी से, हेमा मालिनी मथुरा से, साध्वी निरंजन ज्योति फतेहपुर से, रवि किशन गोरखपुर से, दिनेश लाल यादव निरहुआ आजमगढ़ से, साक्षी महाराज उन्नाव से, पवन सिंह आसनसोल से, राजीव चंद्रशेखर तिरुवनंतपुरम से उम्मीदवार बनाए गए हैं.
 
इसके अलावा सिकंदराबाद से जी किशन रेड्डी, कूच बिहार से निशित प्रमाणिक, हुगली से लॉकेट चक्रवर्ती, त्रिपुरा से बिप्लब कुमार देब, बेलूरघाट से सुकांता मजूमदार, मुजफ्फरनगर से डॉ संजीव बालियान, आगरा से सत्यपाल सिंह बघेल, लखीमपुर खीरी से अजय मिश्रा टेनी, अमरोहा से कंवर सिंह तंवर, गौतमबुद्धनगर से डॉ महेश शर्मा, डुमरियागंज से जगदंबिका पाल, संत कबीर नगर से प्रवीण कुमार निषाद, चंदौली से महेंद्र नाथ पांडे से पार्टी के उम्मीदवार होंगे.

यह भी पढ़ें: गौतम गंभीर के बाद BJP नेता जयंत सिन्हा ने किया लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान, जेपी नड्डा से किया अनुरोध

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़