प्रतीक बब्बर ने मां स्मिता पाटिल को दिया अनोखा दर्जा, नई पहचान के लिए किया बड़ा बदलाव

प्रतीक बब्बर (Prateik Babbar) अक्सर किसी न किसी कारण सुर्खियों में रहते हैं, लेकिन इस बार एक्टर ने कुछ ऐसा किया है, जिसकी वजह से एक्टर फिर लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचने लगे हैं.

Written by - Bhawna Sahni | Last Updated : Jun 6, 2023, 08:15 PM IST
  • प्रतीक बब्बर फिर खबरों में आए
  • स्मिता पाटिल को लिया फैसला
प्रतीक बब्बर ने मां स्मिता पाटिल को दिया अनोखा दर्जा, नई पहचान के लिए किया बड़ा बदलाव

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर प्रतीक बब्बर (Prateik Babbar) अपनी फिल्मों की वजह से अक्सर चर्चा में रहते हैं. इसके अलावा उन्हें अपनी निजी जिंदगी और लव लाइफ के कारण भी खूब सुर्खियां बटोरी हैं. हालांकि, इस बार प्रतीक ने अपनी दिवंगत मां स्मिता पाटिल (Smita Patil) के लिए कुछ ऐसा किया है, जिसकी वजह से एक बार फिर से उनकी ओर सबका ध्यान खींचा चला गया है.

Prateik Babbar ने मां Smita Patil को दी श्रद्धांजलि

'मुल्क', 'छिछोरे' और 'इंडिया लॉकडाउन' जैसी कई फिल्मों में सराहना बटोरने वाले प्रतीक बब्बर ने अपनी दिवंगत मां को एक खास अंदाज में श्रद्धांजलि ही है. दरअसल, उन्होंने अपने नाम के आगे पाटिल जोड़ लिया है. बता दें कि हिंदी सिनेमा की बेहतरीन अभिनेत्रियों में से एक मानी जाने वाली स्मिता को 2 राष्ट्रीय पुरस्कार और पद्मश्री से सम्मानित किया जा चुका है.

सोशल मीडिया पर प्रतीक बब्बर ने बदला नाम

अब प्रतीक ने मां को श्रद्धांजलि देते हुए अपने सभी सोशल मीडिया हैंडल्स पर नाम भी बदल लिया है. प्रतीक का अपनी मां के साथ हमेशा प्यार और प्रेरणा का रिश्ता रहा है. उन्होंने अक्सर उनकी प्रभावशाली उपस्थिति और उनकी व्यक्तिगत और व्यावसायिक यात्रा पर उनके स्थायी प्रभाव के बारे में बात की है.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by prateik patil babbar (@_prat)

अपने इस फैसले पर बात करते हुए प्रतीक ने हाल ही में कहा, 'मेरे पिता और मेरे पूरे परिवार, मेरे दिवंगत नाना-नानी और मेरी दिवंगत मां के आशीर्वाद से मैंने अपने नाम में अपनी मां के अंतिम नाम को जोड़ने का फैसला किया है, जिससे मेरा नाम अब 'प्रतीक पाटिल बब्बर' हो गया है.'

भावुक होंगे वो पल

प्रतीक ने अपनी बात पूरी करते हुए आगे कहा, 'जब मेरा यह नाम फिल्म क्रेडिट में या कहीं भी दिखाई देगा, तो यह बहुत भावुक पल होगा. मैं चाहता हूं कि यह मेरे लिए, लोगों और दर्शकों के लिए उनकी असाधारण और उल्लेखनीय विरासत की प्रतिभा और महानता की याद दिलाए.' अभिनेता ने साझा किया कि अपनी मां के अंतिम नाम, पाटिल को शामिल करने का फैसला उनके लिए उनके गहरे प्यार और सम्मान और अपनी खुद की पहचान जैसा है.

हमेशा मां का नाम रहेगा साथ

प्रतीक ने आगे कहा, 'मेरी मां हर उस प्रयास का हिस्सा होंगी जिसमें मैं अपनी एनर्जी लगाता हूं, ऐसा नहीं है कि वह पहले हिस्सा नहीं थीं, लेकिन मेरे नाम के हिस्से के रूप में उनका अंतिम नाम भावना को मजबूत करता है. इस साल उनकी पुण्यतिथि को 37 साल हो जाएंगे, लेकिन उनकी यादें आज भी हमारे साथ है. मेरे नाम से स्मिता पाटिल हमेशा हमारे बीच जीवित रहेंगी.'

31 की उम्र में हो गया था निधन

गौरतलब है कि स्मिता पाटिल ने अपने छोटे से करियर में ही कई बेहतरीन फिल्मों को दर्शकों के सामने किया. आज एक्ट्रेस हमारे बीच न होते हुए भी अपनी शानदार एक्टिंग के कारण सभी के दिलों में जिंदा हैं. स्मिता का निधन 1986 में हो गया था, उस समय वह सिर्फ 31 साल की थीं.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss OTT 2 Promo: इस दिन स्ट्रीम होने जा रहा है सलमान खान का शो, मुफ्त में यहां उठाएं लुत्फ

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़