कुदरत काफी अनूठी है. ये जितनी सुंदर लगती है, उतनी ही खतरनाक भी है. कुछ जगहें तो ऐसी हैं जहां इंसान कदम रखने से डरते हैं. जानिए ऐसी ही 5 जगहों के बारे मेंः
कुदरत काफी अनूठी है. ये जितनी सुंदर लगती है, उतनी ही खतरनाक भी है. कुछ जगहें तो ऐसी हैं जहां इंसान कदम रखने से डरते हैं. जानिए ऐसी ही 5 जगहों के बारे मेंः
अमेरिका के कैलिफोर्निया की डेथ वैली काफी खतरनाक है. ये दुनिया की सबसे गर्म जगहों में से एक है. यहां तापमान 56.7 डिग्री सेल्सियस तक चला जाता है. इस मौत की घाटी में कुछ भी सामान्य नहीं है.
ब्राजील के तट से करीब 150 किमी दूर एक द्वीप है, इसे स्नेक आईलैंड के नाम से लोग जानते हैं, इल्हा दा क्विमाडा ग्रांडे नामक द्वीप में सबसे ज्यादा जहरीले सांप रहते हैं. यहां जाना काफी खतरनाक है और ब्राजील सरकार ने यहां जाने पर रोक लगाई है.
रूस की ओयम्याकोन दुनिया की सबसे सर्द जगह है. यहां सर्दियों में गलन वाली ठंड पड़ती है. यहां करीब माइनस 50 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया है. यहां लोगों को अत्यंत कठोर हालात में सामना पड़ सकता है.
पूर्वी अफ्रीकी देश तंजानिया के न्गोरोन्गोरो जिले में लेक नाट्रॉन है. इस झील का पानी लाल है. यहां जानवरों की लाशें दिख जाती हैं. हालांकि फ्लेमिंगो पक्षी इस पानी में फलता फूलता देखा गया है.
मार्शल द्वीप समूह में बिकनी एटोल नामक जगह पर अमेरिका ने कई न्यूक्लियर टेस्ट किए हैं. यहां रेडिएशन का स्तर काफी ज्यादा है. ऐसे में यहां आना काफी खतरनाक है.