Budget 2024 live in hindi: बजट में बिहार को बड़ी सौगात, सड़क, पुल, पॉवर प्लांट समेत कई ऐलान

Union Budget 2024 Live Updates in hindi: देश के 18वीं लोकसभा में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला पूर्ण बजट पेश कर रही हैं. इस दौरान वे देश को इस बात से परिचित करा रही हैं कि आने वाले दिनों में मोदी सरकार की प्राथमिकताएं क्या रहने वाली हैं. निर्मला सीतारमण सातवीं बार बजट पेश कर रही हैं. इसी के साथ वे देश में ज्यादा बार बजट पेश करने वाली वित्त मंत्री बन गई हैं. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jul 23, 2024, 12:33 PM IST
  • आम बजट में क्या-क्या खास
  • मोदी 3.0 का पहला पूर्ण बजट
Budget 2024 live in hindi: बजट में बिहार को बड़ी सौगात, सड़क, पुल, पॉवर प्लांट समेत कई ऐलान
Live Blog

Union Budget 2024 Live Updates in hindi: संसद में मंगलवार को आम बजट पेश किया जाएगा. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आम बजट पेश करेंगी जो उनका लगातार 7वां बजट होगा. मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का यह पहला बजट होगा. इस पर पूरे देश की नजरें होंगी. इससे पहले फरवरी में अंतरिम बजट पेश किया गया था. 

Union Budget 2024 Live

आंकड़ों की बात करें तो अंतरिम बजट के मुताबिक सरकार के खर्च और आमदनी के बीच का अंतर यानी राजकोषीय घाटा चालू वित्त वर्ष में 5.1 प्रतिशत रहने का अनुमान है. यह आंकड़ा पिछले वित्त वर्ष में 5.8 प्रतिशत था. इसी तरह वित्त वर्ष 2024-25 में जीएसटी 11.6 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 10.68 लाख करोड़ रुपये तक बढ़ने का अनुमान है. चालू वित्त वर्ष के अंतिम बजट में कर राजस्व के आंकड़ों पर नजर रखनी होगी.

Union Budget 2024 Live in hindi

वहीं चालू वित्त वर्ष में सरकार का सकल उधार बजट 14.13 लाख करोड़ रुपये था. सरकार अपने राजकोषीय घाटे को पूरा करने के लिए बाजार से कर्ज लेती है. बाजार की नजर उधारी के आंकड़ों पर रहेगी. इसी तरह चालू वित्त वर्ष के लिए सरकार का नियोजित पूंजीगत व्यय 11.1 लाख करोड़ रुपये है, जो पिछले वित्त वर्ष के 9.5 लाख करोड़ रुपये से अधिक है. सरकार बुनियादी ढांचे के विकास पर जोर दे रही है और राज्यों को पूंजीगत व्यय बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित भी कर रही है.

Budget 2024 Live Updates

23 July, 2024

  • 12:32 PM

    Union Budget 2024 Live Updates in hindi

    निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने कहा, 'अभी 4 करोड़ नौकरी की बात कर रहे हैं लेकिन 10 साल में आपने कितनी नौकरी दी? नीतीश कुमार किंगमेकर रहे हैं लेकिन उन्हें विशेष पैकेज भी नहीं दिया. जितनी बंद पड़ी फैक्ट्रियां हैं उसपर कुछ दीजिए, एयरपोर्ट पर दीजिए. विशेष पैकेज, विशेष राज्य के लिए भीख मत मांगिए आप(JDU) मंत्रिमंडल से हट जाइए.'

     

  • 12:31 PM

    Union Budget 2024 Live Updates in hindi

    47. 3 लाख तक कोई टैक्स नहीं लगेगा
    48. 3-7 लाख पर 5 फीसदी का टैक्स
    49. 7-10 लाख पर 10 फीसदी का टैक्स
    50. 10-12 लाख पर 15 फीसदी का टैक्स
    51. 12-15 लाख पर 20 फीसदी का टैक्स
    52. 15 लाख से ऊपर पर 30 फीसदी का टैक्स लगेगा

  • 12:29 PM

    Union Budget 2024 Live Updates in hindi

    42. एक्सरे उपकरण सस्ते होंगे
    43. तांबे से बने सामान सस्ते होंगे
    44. मछलियां प्रोडक्ट सस्ते होंगे
    45. इम्पोर्टेड गहने सस्ते होंगे
    46. सोने की कस्टम ड्यूटी 15 फीसदी से घटाकर 6 फीसदी की जाएगी

  • 12:24 PM

    Union Budget 2024 Live Updates in hindi

    37. प्लेटिनम ज्वैलरी भी सस्ते होंगे
    38. 25 जरूरी मिनरल्स भी सस्ते होंगे
    39. प्लास्टिक का सामान महंगा होगा
    40. लीथियम बैटरी भी सस्ती होगी
    41. इलेक्ट्रिक गाड़ियां सस्ती होंगी

  • 12:10 PM

    Union Budget 2024 Live Updates in hindi

    32. सस्ते होंगे मोबाइल चार्जर
    33. मोबाइल फोन भी होंगे सस्ते
    34. सोलर सेट्स भी सस्ते होंगे
    35. सोना-चांदी पर कस्टम ड्यूटी घटी
    36. जूत्ते-चप्पल और कपड़ें होंगे सस्ते

  • 12:09 PM

    Union Budget 2024 Live Updates in hindi

    27. कौशल विकास के लिए बजट में ऐलान
    28. 100 शहरों में सीजेव ट्रीटमेंट प्लांट
    29. बजट में कैंसर पीड़ितों को बड़ी राहत देने का ऐलान किया गया है. 
    30. कैंसर की 3 दवाओं को टैक्स मुक्त किया गया. 
    31. GST को बेहतर बनाने की कोशिश

  • 12:00 PM

    Union Budget 2024 Live Updates in hindi

    22. महाबोधि मंदिर कॉरिडोर का निर्माण किया जाएगा.
    23. विकसित भारत के लिए परमाणु ऊर्जा पर जोर. रिसर्च सिस्टम को मजबूत बनाया जाएगा. 
    24. 25 हजार गांवों में नई सड़कें बनेंगी. 
    25. 12 औद्योगिक पार्क को मिलेगी मंजूरी 
    26. 100 शहरों में बनेंगे प्लग एंड प्ले औद्योगिक पार्क

  • 11:58 AM

    Union Budget 2024 Live Updates in hindi

    17- कोसी नदी पर अलग-अलग योजनाएं लॉन्च की जाएंगी. 
    18. सिंचाई की सुविधाओं को बेहतर करने पर जोड़ दिया जाएगा. 
    19. रेंटल हाउसिंग के लिए नए नियम-कानून बनाए जाएंगे. 
    20. गया के विष्णुपद मंदिर का विकास होगा. 
    21. राजगीर में ब्रह्मकुंड का निर्माण किया जाएगा. 

  • 11:58 AM

    Union Budget 2024 Live Updates in hindi

    12. महिलाओं के लिए 3 लाख करोड़ की योजना
    13. एमएसएमई को बिना गारंटी के लोन
    14. पांच साल के लिए बढ़ाई गई मुफ्त राशन योजना
    15. सोलर के जरिए घर-घर बिजली पहुंचाई जाएगी, एक करोड़ घरों को मुफ्त सोलर एनर्जी 300 यूनिट
    16- पीएम जनजातीय उन्नत ग्राम योजना का ऐलान

  • 11:53 AM

    Union Budget 2024 Live Updates in hindi

    6. पीएम आवास के तहत तीन करोड़ मकान बनेंगे, शहरी इलाकों में एक करोड़ घर बनाए जाएंगे
    7. मुद्रा लोन 10 से बढ़कर 20 लाख रुपये हुआ
    8. 100 शहरों में इंडस्ट्रियल पार्क की मंजूरी
    9. आंध्र प्रदेश को 15 हजार करोड़ रुपये की मदद
    10. नार्थ ईस्ट को 2600 करोड़ रुपये दिए गए
    11. बिहार में बाढ़ नियंत्रण के लिए 11500 करोड़ की राशि दी जाएगी. 

  • 11:50 AM

    Union Budget 2024 Live Updates in hindi

    1. रोजगार के लिए 3 नई योजनाएं
    2. नौकरी देने पर 3 फीसदी इंसेंटिव मिलेगा
    3. छात्रों को एजुकेशन लोन में 3 फीसदी की छूट मिलेगी
    4. कृषि के लिए 1.25 करोड़ का ऐलान
    5. 500 कंपनियों में एक करोड़ युवाओं को इंटर्नशिप कराएगी सरकार, इन्हें 6000 रुपये अलाउंस देगी सरकार

  • 11:40 AM

    Union Budget 2024 Live Updates in hindi

    वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, 'अमृतसर-कोलकाता औद्योगिक कॉरिडोर पर हम बिहार के गया में औद्योगिक विकास को समर्थन देंगे. यह पूर्वी क्षेत्र के विकास को गति देगा. हम सड़क संपर्क परियोजनाओं पटना-पूर्णिया एक्सप्रेसवे, बक्सर-भागलपुर राजमार्ग, बोधगया-राजगीर-वैशाली-दरभंगा के विकास में भी सहयोग करेंगे और बक्सर में गंगा नदी पर 26,000 करोड़ रुपये की लागत से एक अतिरिक्त दो लेन का पुल बनाया जाएगा.'

  • 11:39 AM

    Union Budget 2024 Live Updates in hindi

    500 कंपनी में 1 कड़ोर युवाओं को इंटर्नशिप दी जाएगी. इस दौरान उन्हें 6000 रुपये दिए जाएंगे. 

  • 11:32 AM

    Union Budget 2024 Live Updates in hindi

    बजट भाषण के दौरान निर्मला सीतारमण ने आंध्र प्रदेश को अतिरिक्त आर्थिक मदद देने का ऐलान किया है. 

  • 11:30 AM

    Union Budget 2024 Live Updates in hindi

    देश में उत्पादकता बढ़ाने के लिए कुल 32 फसलों की 109 वेरायटी लाई जाएगी. सरकार की पहली प्राथमिकता विकसित भारत पर होगी. सरकार का मूल फोकस रोजगार और स्कील पर होगा. 

  • 11:29 AM
  • 11:29 AM

    Union Budget 2024 Live Updates in hindi

    मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के पहले बजट में बिहार को बड़ी सौगात मिली है. हाईवे निर्माण के लिए 26 कड़ोर रुपये दिए जाएंगे. बक्सर में गंगा नदी पर 2 लेन पुल का निर्माण किया जाएगा. पटना-पूर्णिया में एक्सप्रेस वे का निर्माण होगा. गया-दरभंगा में सड़कें बनेंगी. बोधगया-राजगीर में सड़कें बनेंगी. नया पावर प्रोजेक्ट का निर्माण भी किया जाएगा.

  • 11:21 AM

    Union Budget 2024 Live Updates in hindi

    छात्रों को लोन पर 3 फीदसी की छूट मिलेगी. साथ ही छात्रों को ई-वाउचर्स दिया जाएगा. 

  • 11:20 AM

    Union Budget 2024 Live Updates in hindi

    लोकसभा में बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, 'भारत की अर्थव्यवस्था की वृद्धि लगातार शानदार बनी हुई है. भारत की मुद्रास्फीति स्थिर बनी हुई है, जो 4% के लक्ष्य की ओर है. गरीब, युवा, महिला, किसान जैसे प्रमुख वर्गों पर ध्यान देने की कोशिश है. रोजगार, कौशल, एमएसएमई, मध्यम वर्ग पर निरंतर ध्यान दिया जा रहा है. देश में रोजगार और कौशल प्रशिक्षण से जुड़ी 5 योजनाओं के लिए 2 लाख करोड़ रुपए का बजट पेश किया गया है.

  • 11:19 AM

    Union Budget 2024 Live Updates in hindi

    वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के भाषण की बड़ी बातें
    - ये बजट सभी के विकास के लिए है.
    - रोजगार बढ़ाने पर सरकार का फोकस. रोजगार बढ़ाना सरकार की प्राथमिकता है.
    - नैचुरल फार्मिंग बढ़ाने पर जोर.
    - 32 फसलों के लिए 109 किस्म लॉन्च करेंगे.
    - ये विकसित भारत का रोडमैप है.
    - एनर्जी सिक्योरिटी पर सरकार का फोकस.
    - कृषि सेक्टर का विकास पहली प्राथमिकत.

  • 11:16 AM

    Union Budget 2024 Live Updates in hindi

    वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के भाषण की बड़ी बातें
    -कृषि के लिए 1.25 करोड़ का ऐलान
    -उच्च पैदावार वाली 9 फसलें लाई जाएंगी
    -सरसों बादाम का उत्पादन बढ़ाने पर जोर
    -कृषि के लिए डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ावा

  • 11:14 AM

    Union Budget 2024 Live Updates in hindi

    वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, 'भारत की आर्थिक वृद्धि अभी भी शानदार अपवाद बनी हुई है और आने वाले वर्षों में भी ऐसी ही रहेगी. भारत की मुद्रास्फीति कम और स्थिर बनी हुई है तथा 4% के लक्ष्य की ओर बढ़ रही है.'

     

  • 11:14 AM

    Union Budget 2024 Live Updates in hindi

    लोकसभा में बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, भारत की अर्थव्यवस्था तेजी से बढ़ रही है और देश की महंगाई कंट्रोल में है. उन्होंने कहा कि ये बजट गरीब, महिला, युवा और अन्नदाताओं पर फोकस है. बजट में रोजगार और स्किल पर फोकस किया गया है. बजट में युवाओं के लिए 2 लाख करोड़ का प्रावधान.

  • 11:10 AM

    Union Budget 2024 Live Updates in hindi

    लोकसभा में बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, मोदी सरकार लगातार तीसरी बार सत्ता में आई है. भारत में महंगाई दर लगातार कम हो रही है. ये बजट गरीब, महिला, युवा और अन्नदाताओं पर फोकस है.

  • 11:06 AM

    Union Budget 2024 Live Updates in hindi

    लोकसभा में बजट कर रही हैं देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण.

  • 10:46 AM

    Union Budget 2024 Live Updates in hindi

    आज संसद में मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला पूर्ण बजट पेश होना है. बजट पेश होने से पहले सभी केंद्रीय मंत्रियों की बैठक बुलाई गई. इस बैठक में बजट को मंजूरी मिल गई है. अब 11 बज से वित मंत्री निर्मला सीतारमण लोकसभा में बजट पेश करेंगी. 

  • 10:38 AM

    Union Budget 2024 Live Updates in hindi

    संजय सिंह और राघव चड्ढा समेत आम आदमी पार्टी के सांसदों ने केंद्रीय एजेंसियों के कथित दुरुपयोग के खिलाफ संसद में विरोध प्रदर्शन किया.

     

  • 10:37 AM

    Union Budget 2024 Live Updates in hindi

    मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में पेश होने वाले पहले बजट को लेकर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, 'ये विकसित भारत का बजट होगा. यह बजट देश को आगे ले जाएगा.' 

  • 10:36 AM

    Union Budget 2024 Live Updates in hindi

    वित्त मंत्री लोकसभा में आज बजट पेश करने वाली हैं. इसी बीच आप सांसद संजय सिंह का एक बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा, 'महंगाई से राहत के लिए इस बजट में क्या होगा, ये देखना होगा? सरकार को अग्निवीर योजना वापस लेना चाहिए. क्या सरकार जीएसटी से राहत देती है. तमाम मुद्दों पर देखते हैं कि इस बजट में क्या आएगा. दिल्ली और पंजाब को लेकर बजट में क्या होगा, ये देखना होगा. लाखों करोड़ का टैक्स दिल्ली की जनता केंद्र सरकार को देती है. देखना है दिल्ली सरकार को क्या मिलता है?'

  • 10:32 AM

    Union Budget 2024 Live Updates in hindi

    केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा, 'प्रधानमंत्री मोदी की सरकार का 2014 से संकल्प है कि हमारा भारत आत्मनिर्भर बने और अमृतकाल के समय से जो संकल्प है कि हमारा देश विकसित भारत बने और श्रृंखलाबद्ध तरीके से इस दिशा में देश आगे बढ़ रहा है.'

     

  • 10:30 AM

    Union Budget 2024 Live Updates in hindi

    कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा, 'जो हम पिछले कई वर्षो से देखते आ रहे हैं वही होने वाला है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने बजट के द्वारा अपने करीबी करोड़पतियों की मदद करेंगे. उनको नई जगह में निवेश करने के लिए सुविधाएं मिलेंगी. अपने कंपनियों को बैंकों से राहत मिले, टैक्स के द्वारा इस प्रकार के निर्देश हमें सुनने को मिलेगा. मध्यम वर्ग, छोटे दुकानदार और ईमानदार टैक्स पेयर को खोखले वादे के अलावा कुछ नहीं मिलेगा.'

  • 10:20 AM

    Union Budget 2024 Live Updates in hindi

    केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा, 'आज बजट पेश होने वाला है. प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत की जो आर्थिक प्रगति हुई है, वो प्रगति और भी आगे बढ़ेगी.'

     

  • 10:15 AM

    Union Budget 2024 Live Updates in hindi

    केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह संसद भवन पहुंच चुके हैं. आज लोकसभा में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला पूर्ण बजट पेश करने वाली हैं. 

     

  • 10:16 AM

    Union Budget 2024 Live Updates in hindi

    रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह संसद भवन पहुंच चुके हैं. आज लोकसभा में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला पूर्ण बजट पेश करने वाली हैं. 

     

  • 09:39 AM

    Union Budget 2024 Live Updates in hindi

    संसद में पेश होने वाले बजट से पहले बाजार में सकारात्मक संकेत देखने को मिला है. शेयर बाजार बढ़त के साथ खुला है. BSE शेयर बाजार 124 अंकों की बढ़त के साथ खुला. साथ ही निफ्टी भी बढ़त के साथ खुला है. 

  • 09:35 AM

    Union Budget 2024 Live Updates in hindi: संसद में पेश होने वाले बजट पर शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा, 'यह बजट एनडीए सरकार का पहला बजट है. ये मोदी सरकार का पहला बजट नहीं है. हम देखना चाहते हैं कि नीतिश कुमार और चंद्रबाबू नायडू कितना प्रभाव डालेंगे. अगर अच्छा बजट होगा तो हम स्वागत करेंगे. देश में अभी बेरोजगारी और महंगाई है.'

  • 09:23 AM

    Union Budget 2024 Live Updates in hindi

    संसद में पेश होने वाले बजट से पहले वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने कहा, 'प्रधानमंत्री मोदी का जो मंत्र है-सबका साथ सबका विकास. आपने देखा है कि बजट राष्ट्रहित में आता है और इसी प्रकार से यह बजट आएगा.'

     

  • 09:22 AM

    Union Budget 2024 Live Updates in hindi

    संसद में आज मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश होने वाला है. इसे देखते हुए संसदीय कार्य मंत्री और अल्पसंख्यक कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने वित्त मंत्री को बधाई दी है. उन्होंने एक्स पर लिखा, 'वित्त मंत्री आज सुबह 11 बजे लोकसभा में बजट पेश करने के लिए तैयार हैं. पीएम मोदी के तीसरे कार्यकाल में बजट पेश करना भारत के लिए एक ऐतिहासिक क्षण है. शानदार बजट के लिए शुभकामनाएं.'

  • 09:18 AM

    Union Budget 2024 Live Updates in hindi: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपनी टीम के साथ बजट का कवर शो कर दिया है. 

     

  • 09:04 AM

    Union Budget 2024 Live Updates in hindi: मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अपने घर से निकलकर वित्त मंत्रालय पहुंच गई हैं. अब से थोड़ी देर बाद उनकी मुलाकात राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू से होगी. इस दौरान वे राष्ट्रपति को बजट की कॉपी भी सौंपेंगी. 

  • 08:50 AM

    Union Budget 2024 Live Updates in hindi: बता दें कि निर्मला सीतारमण से पहले सबसे अधिक बार बजट पेश का रिकॉर्ड भारत के पू्र्व प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई के नाम है. मोरारजी देसाई ने 1959 से 1964 के बीच अपने कार्यकाल में 5 पूर्ण बजट और 1 अंतरिम बजट पेश किया था. साल 2019 में मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में निर्मला सीतारमण को भारत की पहली पूर्णकालिक महिला वित्त मंत्री बनाया गया था. 

  • 08:46 AM

    Union Budget 2024 Live Updates in hindi: निर्मला सीतारमण आज अपने कार्यकाल का सातवां बजट पेश करेंगी और इसी के साथ वे इतिहास रच देंगी. सातवें बजट के साथ निर्मला सीतारमण भारतीय इतिहास में सबसे अधिक बार बजट पेश करने वाली वित्त मंत्री बन जाएंगी. निर्मला सीतारमण अभी तक अपने कार्यकाल में 5 पूर्ण बजट और 1 अंतरिम बजट पेश कर चुकी हैं. 

  • 08:40 AM

    Union Budget 2024 Live Updates in hindi: सुबह 8 बजकर 18 मिनट पर गिफ्ट निफ्टी का लेवल 24537 है. अभी तक इसमें कुल 17.80 अंक की तेजी देखी जा रही है. रिपोर्ट्स की मानें, तो जल्द ही वित्त मंत्री निर्माल सीतारमण अपने घर से बाहर निलकने वाली हैं. उनके घर के आसपास हलचलें तेज हो गई हैं.

  • 08:37 AM

    Union Budget 2024 Live Updates in hindi: मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के पहले बजट से आमलोगों को काफी उम्मीदें हैं. ऐसे में अब देखने वाली बात ये होगी कि इस बजट से आम लोगों को कितना फायदा होने वाला है. रिपोर्ट्स की मानें, तो आज बजट वाले दिन शेयर बाजार में तेजी देखने को मिल सकता है. 

  • 08:36 AM

    Union Budget 2024 Live Updates in hindi: लोकसभा चुनाव की समाप्ति के बाद मोदी सरकार अपने तीसरे कार्यकाल का पहला पूर्ण बजट आज मंगलवार 23 जुलाई को पेश करने जा रही है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ये सातवीं बार बजट पेश करेंगी. 

  • 21:15 PM

    Union Budget 2024 Live Updates in hindi: वाराणसी के व्यापारियों को खास उम्मीद

    वाराणसी में साड़ी के कारोबारी चंदन लाल मुखर्जी ने कहा, बजट को लेकर मोदी जी से उम्मीद बहुत है. बनारसी साड़ी के व्यवसाय को देखते हुए, हम चाहेंगे कि जीएसटी की दर को कम किया जाए. अभी ये साड़ी बहुत महंगा हो जा रहा है, जिससे बहुत सारे लोग इसको नहीं ले पा रहे हैं. इसमें सरकारी टैक्स को कम करना चाहिए, जिससे बनारसी साड़ी के छोटे व्यापारी को लाभ मिलेगा और सरकार को भी इससे फायदा होगा.

    रेस्टोरेंट संचालक सुनील ने बताया कि हमें मोदी सरकार के बजट से बहुत उम्मीदें हैं. छोटे व्यवसायी को टैक्स में छूट देना चाहिए. रेस्टोरेंट में उपयोग होने वाले सामानों के दामों में कमी होनी चाहिए. दाल और किराना के दामों में कमी आए, सब्जी सस्ती हो, जिससे कम पैसों में लोग खाना खा सके.

    होटल संचालक अमन ने बताया, बनारस में काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर बनने के बाद से जो पर्यटक आ रहे हैं. उनकी परेशानी है कि वो डायरेक्ट बुकिंग नहीं कर पाते, उनको बिचौलियों का सहारा लेना पड़ता है. सरकार को ऐसा पोर्टल खोलना चाहिए, जिससे वो डायरेक्ट यहां आ पाए. इसके अलावा सरकार को जीएसटी में भी कमी लानी चाहिए.

  • 20:56 PM

    Union Budget 2024 Live Updates in hindi: टेक्सटाइल सेक्टर को काफी उम्मीदें

    बजट से टेक्सटाइल सेक्टर को काफी उम्मीदें हैं. हिंदुस्तान चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष सुशील गादियान ने कहा कि इस बजट से काफी उम्मीदें हैं. वर्तमान में कपड़ा उद्योग भारत का दूसरा सबसे बड़ा श्रम प्रधान उद्योग है. कृषि के बाद भारत में कपड़ा उद्योग सबसे ज्यादा लोगों को रोजगार देता है. सरकार से उम्मीद है कि कपड़ा उद्योग को ज्यादा से ज्यादा राहत दी जाएगी.

    उन्होंने कहा कि अगर सरकार कपड़ा उद्योग पर ध्यान दे तो घरेलू और अंतरराष्ट्रीय व्यापार काफी हद तक बढ़ सकता है. भारत कपड़ा निर्यात में चीन, वियतनाम और श्रीलंका से प्रतिस्पर्धा नहीं कर पा रहा है, क्योंकि यहां श्रम, बिजली और ब्याज दरें बहुत महंगी हैं. सरकार की नीति के कारण हम अपनी इच्छा के अनुसार निर्यात नहीं कर पा रहे हैं.

ट्रेंडिंग न्यूज़