नई दिल्ली: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता देवेंद्र फडणवीस के ‘मास्टरस्ट्रोक’ के कारण वह मुख्यमंत्री के पद पर पहुंचे हैं. उन्होंने कहा, 'लोगों को लगा कि भाजपा सत्ता के लिए बेताब है, लेकिन सच में यह देवेंद्र जी का ‘मास्टरस्ट्रोक’ है. बड़ी संख्या में (विधायकों के) होने के बावजूद किसी अन्य व्यक्ति को सत्ता सौंपने के लिए बड़े दिल की जरूरत होती है.'
सीएम बनकर एकनाथ शिंदे ने क्या कहा?
राजभवन में गुरुवार शाम एकनाथ शिंदे के मुख्यमंत्री और फडणवीस के उप मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद शिंदे ने कहा, 'उनके फैसले से राज्य और देश के लोगों को बड़े दिल की एक नयी मिसाल देखने को मिली.'
शिंदे ने कहा, 'सबसे ज्यादा संख्या वाली पार्टी मुख्यमंत्री पद पर दावा करती है, लेकिन इस मामले में, मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह, जे पी नड्डा और विशेष रूप से देवेंद्र फडणवीस को धन्यवाद देना चाहता हूं, जिन्होंने बड़ा दिल दिखाया और एक शिव सैनिक को यह मौका दिया.'
शिंदे ने कहा कि मुख्यमंत्री के रूप में फडणवीस का पिछला कार्यकाल उनके काम आएगा क्योंकि वह राज्य का नेतृत्व कर चुके हैं. उन्होंने कहा, 'फडणवीस अपने (पार्टी) वरिष्ठों के निर्देशों के कारण इस मंत्रिमंडल में शामिल हुए. मैं इसके कारण खुश हूं क्योंकि उनका अनुभव राज्य में विकास कार्यों को गति देने में काम आएगा.'
ज़ी मीडिया से एकनाथ शिंदे की खास बातचीत
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद एकनाथ शिंदे ने ज़ी मीडिया से खास बातचीत की है. शिंदे ने सीएम की कुर्सी संभालने के बाद अपने पहले इंटरव्यू में अपनी सरकार के एजेंडे गिनवाए. ज़ी मीडिया संवाददाता कृष्णा पाटिल से एक्सक्लूसिव बातचीत में उन्होंने अपने गुट को असली शिवसेना बताया और बाला साहेब ठाकरे की हिंदुत्व की राह पर चलने की बात भी दोहराई.
ज़ी मीडिया का सवाल- मुख्यमंत्री बनने के लिए आपका अभिनन्दन... आपकी सरकार की प्राथमिकता क्या है?
एकनाथ शिंदे का जवाब- प्रकल्प को गति, जो प्रकल्प अभी शुरू है उसे पूरा करना और लोगो को जो अपेक्षित है ,सब समाज के घटक को न्याय देने के लिए जो भी आवश्यक है वो राज्य सरकार बिलकुल करेगी. जो काम हाथ में लिया है उसे गति देना और पूरा करना जो महाराष्ट्र की जनता को अपेक्षित है जिसमें किसान,कामगार हैं और बड़े पैमाने पर इन्फ्रास्ट्रक्चर है ,ऐसे विविध घटकों को सरकार की तरफ से न्याय देने का काम किया जायेगा.
ज़ी मीडिया का सवाल- आप मुख्यमंत्री बन चुके हैं, पहले ये चर्चा चल रही थी कि आप उप मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं?
एकनाथ शिंदे का जवाब- हम 40 विधायक एक साथ थे, साथ ही 10 निर्दलीय विधायको ने जो एकजुटता दिखाई, एक मुद्दे लेकर फिर चाहे वो बालासाहेब का हिंदुत्व हो, विधानसभा क्षेत्र के विकास का मुद्दा हो, विकास के कामों में गति हो या फिर राज्य के विकास का काम हो, इन मुद्दे को लेकर हम साथ रहे इसलिए उनकी वजह से आज ये दिन आया है. इसके साथ ही बीजेपी के पास बहुमत होते हुए भी, बहुमत मतलब 115 -120 संख्या बल होते हुए भी उन्होंने बालासाहेब का सैनिक मानकर सपोर्ट किया.
राजनीति में ऐसा होता नहीं, जिसके पास संख्या बल होती है उनके पास बड़े पद होने की अपेक्षा होती है लेकिन सही में विरोधी पक्ष नेता देवेंद्र फडणवीस जी ने बड़ा मन दिखाते हुए मुझे मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी दी है .इसलिए मैंने उनका मन से आभार व्यक्त किया है, साथ ही देश के लोकप्रिय पीएम, गृह मंत्री अमित शाह जी और जेपी नड्डा जी को भी मन से आभार. राज्य के विकास के लिए जो भी उनकी अपेक्षा होगी वो हम करेंगे. विकास को गति मिलेगी, लोगों को अपेक्षित काम मिलेगा, लोगों के मन की जो सरकार है,वो काम करते हुए दिखाई देगी.
ज़ी मीडिया का सवाल- ये सरकार शिवसेना-बीजेपी की सरकार होगी या शिंदे सरकार होगी?
एकनाथ शिंदे का जवाब- हम शिवसेना के तौर पर काम कर रहे हैं, विधिमंडल में जो दो-तिहाई बहुमत होनी चाहिए वो हमारे पास है, यानि कि शिवसेना के पास है. विधिमंडल में हम शिवसेना के तौर पर ही काम कर रहे हैं और सामने बीजेपी है, देखा जाए तो ये नेचुरल अलायन्स थी वो देखने को मिलेगी.
ज़ी मीडिया का सवाल- अब आप मुख्यमंत्री हो गए हैं, इसलिए आपको अनेक शिवसैनिकों ने शुभकामनाएं दी हैं और उद्धव साहेब ने भी?
एकनाथ शिंदे का जवाब- उद्धव साहेब ने भी ट्वीट के माध्यम से शुभकामना दी है, मैं उनका मन से धन्यवाद देता हूं, उनका भी आभार मानता हूं. कई लोगो ने शुभकामनाएं दी हैं फिर चाहे शरद पवार जी हों, अजित पवार हों, मंत्रिमंडल के पुराने सहयोगी हों, सभी को मन से आभार.
इसे भी पढ़ें- 'नूपुर शर्मा को देश से माफी मांगनी चाहिए', सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.