महाराष्ट्र में 'माया का धोखा'- पार्टनर कर रहा शावक की देखभाल तो बाघिन बना रही दूसरे बाघ से यौन संबंध

यह सुनने में अजीब लग रहा हो, लेकिन महाराष्ट्र के ताडोबा-अंधारी टाइगर रिजर्व (TATR) में एक बाघिन दूसरे नर बाघ के साथ यौन संबंध बना रही है, जबकि उसका पार्टनर बाघ उसके शावक की देखभाल कर रहा है. इसे देखकर यहां आने वाले पर्यटक भी हैरान है, क्योंकि माना जाता है कि बाघिनें दो साल की उम्र तक अपने शावकों को लेकर बेहद रक्षात्मक रहती हैं.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Feb 9, 2023, 02:12 PM IST
  • बलराम कर रहा शावक की देखभाल
  • पर्यटकों ने सहवास करते हुए देखा
महाराष्ट्र में 'माया का धोखा'- पार्टनर कर रहा शावक की देखभाल तो बाघिन बना रही दूसरे बाघ से यौन संबंध

नई दिल्लीः यह सुनने में अजीब लग रहा हो, लेकिन महाराष्ट्र के ताडोबा-अंधारी टाइगर रिजर्व (TATR) में एक बाघिन दूसरे नर बाघ के साथ यौन संबंध बना रही है, जबकि उसका पार्टनर बाघ उसके शावक की देखभाल कर रहा है. इसे देखकर यहां आने वाले पर्यटक भी हैरान है, क्योंकि माना जाता है कि बाघिनें दो साल की उम्र तक अपने शावकों को लेकर बेहद रक्षात्मक रहती हैं.

बलराम कर रहा शावक की देखभाल 
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ताडोबा-अंधारी टाइगर रिजर्व (TATR) में 12 साल की बाघिन माया को कुछ दिनों से अन्य नर बाघ रुद्र के साथ यौन संबंध बनाते देखा गया है. वहीं, उसके चार महीने के शावक की देखभाल उसे जन्म देने वाला बाघ और माया का पार्टनर बलराम कर रहा है.

पर्यटकों ने सहवास करते हुए देखा
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, एक नियमित पर्यटक ने बताया कि उन्होंने चार फरवरी को माया को रुद्र के साथ सहवास करते देखा था. अन्य पर्यटकों ने भी एक से छह फरवरी के बीच माया को रुद्र के साथ देखा था.'

'अधिक बाघों वाले क्षेत्र में यह सामान्य'
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, वाइल्डलाइफ इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (WII) के वैज्ञानिक बिलाल हबीब कहते हैं कि हो सकता है, पर्यटक इससे हैरान हो, लेकिन जहां बाघ अधिक होते हैं, वहां इस तरह की चीजें होती हैं. माया के क्षेत्र में तीन से चार बाघ हैं, ऐसे में अपने शावक की सुरक्षा के लिए बाघ के साथ सहवास करना बेहतरीन रणनीति है. चुनौती देने से शावक या तो मारा जाएगा या उसे नुकसान पहुंच सकता है.

हालांकि, बाघों की गर्भ की अवधि 90 से 120 दिन होती है. अगर माया नए शावक को जन्म देती है तो अभी चार महीने का शावक 8 महीने का हो जाएगा. इस उम्र में वह अपने दम पर नहीं जी पाएगा, या तो माया को इसे ले जाना पड़ेगा या बलराम उसे संभालेगा.

पहले भी यह रणनीति अपना चुकी है माया
बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब माया दूसरे बाघों के साथ संबंध बना रही है. जून 2016 में भी बाघिन ने अपने तीन एक-एक साल के शावकों को क्षेत्र के अन्य नरों से बचाने के लिए छोड़ दिया था. उसने 'मटकासुर' और बाद में 'गब्बर' के साथ संबंध बनाए थे. तब दोनों नर बाघों के बीच बाघिन को लेकर तनातनी हो गई थी.

यह भी पढ़िएः कर्नाटक में फिर गर्माया लव-जिहाद का मुद्दा, 'ये चुनाव सावरकर-टीपू के विचारों में जंग'

 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़