गोवा एयरपोर्ट पर फटा लड़ाकू विमान MiG-29K का टायर, देखें वीडियो

नेवी का लड़ाकू विमान MiG-29K सामान्य उड़ान भरने वाला था. इसके ठीक पहले ही टायर फटने की घटना हुई. इसके बाद उड़ान परिचालन बंद किया गया जिससे सामान्य यात्री उड़ानें भी प्रभावित हुईं.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Dec 26, 2023, 05:59 PM IST
  • लड़ाकू विमान का फटा टायर.
  • तुरंत मौके पर पहुंची दमकल.
गोवा एयरपोर्ट पर फटा लड़ाकू विमान MiG-29K का टायर, देखें वीडियो

पणजी. इंडियन नेवी के एक लड़ाकू विमान का मंगलवार को गोवा के एयरपोर्ट पर टायर फट गया. लड़ाकू विमान MiG-29K नियमित उड़ान भरने वाला था. इससे ठीक पहले डाबोलिम हवाई अड्डे पर टैक्सीवे पर टायर फट गया. इसकी जानकारी नेवी के अधिरकारियों ने दी है.

टैक्सीवे पर फंस गया विमान
अधिकारियों ने बताया है कि टायर फटने के कारण विमान MiG-29 टैक्सीवे पर फंस गया, लेकिन कोई घायल नहीं हुआ. हवाई अड्डे के रनवे को शाम चार बजे तक परिचालन के लिए बंद कर दिया था. इसका असर यात्री उड़ान सेवाओं पर पड़ा है. 10 उड़ानों की सेवाएं प्रभावित हुईं। कुछ उड़ानों को मोपा में मनोहर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की ओर मोड़ दिया गया.

तुरंत भेजी गई दमकल
नेवी द्वारा दी गई आधिकारिक जानकारी के मुताबिक- जब विमान अपनी नियमित उड़ान से पहले टैक्सीवे पर था, तब उसका टायर फट गया. दमकल और अन्य सेवाओं के कर्मियों को तुरंत वहां भेजा गया. एकल पायलट वाले विमान को टैक्सीवे से दूर ले जाया जाएगा. दक्षिण गोवा जिले में स्थित डाबोलिम हवाई अड्डा नौसैन्य बेस आईएनएस हंस का हिस्सा है. इसका उपयोग इंडियन नेवी के विमानों द्वारा दिन के निश्चित समय के दौरान किया जाता है.

ट्रेंडिंग न्यूज़