Ravivar Ke Upay: रविवार के दिन आटे से करें ये उपाय, धन के साथ मिलेगा मान-सम्मान

Ravivar Ke Upay: रविवार का दिन सूर्य देव को समर्पित है. रविवार के इन उपाय को करने से आपके जीवन के सारे दुख दूर हो जाएंगे. चलिए जानते हैं असरदार उपाय के बारे में. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Sep 28, 2024, 11:56 PM IST
    रविवार के दिन करें ये उपाय

    सूर्य देव करेंगे हर इच्छा पूरी

Ravivar Ke Upay: रविवार के दिन आटे से करें ये उपाय, धन के साथ मिलेगा मान-सम्मान

नई दिल्ली Ravivar Ke Upay: हिंदू धर्म में रविवार का दिन सूर्य देव को समर्पित है. इस दिन सूर्य भगवान की पूजा करने सारी परेशानी दूर हो जाती है. माना जाता है कि सूर्य देव जिस इंसान पर प्रसन्न होते हैं उसे सुख, समृ्द्धि और मान सम्मान मिलता है. वहीं अगर कुंडली में सूर्य देव अशुभ स्थिति में हो तो वह कितनी भी मेहनत कर लें उन्हें सफलता हासिल नहीं होती है. ऐसे में लोगों को मान-सम्मान के लिए काफी संघर्ष करना पड़ता है. कुंडली सूर्य देव को मजबूत करने के लिए रविवार के दिन कुछ उपाय कर सकते हैं. 

आटे का दीया 
रविवार को सूर्य देवता को प्रसन्न करने के लिए शमी के पेड़ के नीचे आटे का दीया जलाएं. आटे का चौमुखी दीया बनाकर सरसों का तेल डालकर पेड़ के नीचे जलाएं. गेंहू के आटे से बना दीया जलाने से आपकी सारी मनोकामना पूरी होगी. 

दूध 
रात के समय सोते समय सिरहाने के पास एक गिलास दूध भरकर सोएं. अगली सुबह उस दूध को बबूल की पेड़ की जड़ में डाल दें. ऐसा करने से आपको धन और ऐश्वर्य की प्राप्ति होगी. 

लाल कपड़े 
रविवार के दिन घर से बाहर जाते समय लाल रंग के कपड़े पहनकर जाना चाहिए. लाल रंग के कपड़े पहनना बेहद शुभ माना जाता है. इससे आप जिस काम के लिए बाहर जा रहे होंगे आपका काम पूरा हो जाएगा. 

शिवलिंग पर गुड़ 
रविवार के दिन शिवलिंग पर गुड़ अर्पित करें. ऐसा करने से कुंडली में सूर्य की स्थिती मजबूत होती है. 

दीया 
रविवार की शाम घर के मुख्य द्वार पर घी का दीया जलाएं. घी का दीया जलाने से सूर्य देव के साथ-साथ मां लक्ष्मी भी प्रसन्न होंगी.  

(Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee Bharat इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

ये भी पढ़ें- Shukrawar Ke Upay: शुक्रवार के दिन एक रुपये के सिक्के से करें ये टोटका, घर में रहेगी बरकत

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़