नई दिल्ली: Mohammad Ali Jinnah Birth Anniversary: मोहम्मद अली जिन्ना को भारत-पाकिस्तान बंटवारे के लिए जिम्मेदार बताया जाता है. माना जाता है कि सत्ता पाने के लिए जिन्ना ने देश के दो टुकड़े करवाए. आजादी के जमाने की मुस्लिम आबादी का बड़ा हिस्सा जिन्ना को नेता मानती थी. लेकिन यह बात कम ही लोग जानते होंगी जिन्ना की दूसरी पत्नी एक गैर-मुस्लिम थीं. आज जिन्ना की बर्थ एनिवर्सरी है. आइए, जानते हैं कि कैसे जिन्ना ओने से 24 साल छोटी लड़की के प्रेम में पड़ गए थे.
जिन्ना का पहला निकाह 16 साल की उम्र में एमिबाई से हुआ. उस वक्त एमिबाई की उम्र 14 साल थी. शादी के तुरंत बाद जिन्ना पढ़ाई करने लंदन चले गए. पढ़ाई के दौरान ही जिन्ना को पता चला कि उनकी पत्नी का लंबी बीमारी से निधन हो गया. इसके बाद पढ़ाई करके जिन्ना भारत लौटते हैं. उनके दोस्त दिनशॉ पेतित उन्हें अपने दार्जिलिंग आने का न्योता देते हैं. यहां पर जिन्ना की मुलाकात रतनबाई से हुई. रतनबाई दिनशॉ की बेटी थीं, जिन्हें घर में रूटी कहकर बुलाया जाता है. यह उस वक्त रूटी की उम्र 16 बरस थी. कहा जाता है कि रूटी मुंबई की सबसे खूबसूरत लड़कियों में से एक थीं.
दोनों को इश्क हुआ
धीरे-धीरे जिन्ना और रूटी का प्रेम परवान चढ़ने लगा. दोनों एक-दूसरे को पसंद करने लगे. एक दिन जिन्ना ने रूटी के पिता दिनशॉ से कहा कि वो रूटी से शादी करना चाहते हैं. लेकिन दिनशॉ यह बात सुनकर आग-बबूला हो गए , उन्होंने जिन्ना को घर से निकल जाने के लिए कहा. दरअसल, जिन्ना उम्र में रूटी से बड़े थे और धर्म भी अलग था. दिनशॉ का परिवार परसी था, जबकि जिन्ना मुसलमान थे.
शादी और दरार
रूटी 18 साल की हुईं, तो उन्होंने ने अपने पिता का घर छोड़ दिया. वो एक जोड़ी कपड़े और एक छाते के साथ जिन्ना के पास चली गईं. 19 अप्रैल, 1918 को जिन्ना और रूटी का निकाह हो गया. इसी दौरान रूटी इस इस्लाम कुबूल कर लिया. जल्द ही रूटी को को एक लड़की हुई, जिसका नाम डीना रखा गया. हालांकि, फिर रूटी और जिन्ना के रिश्ते में दरार आ गई. रूटी ड्रग्स लेने लगीं और अकेलेपन का शिकार हो गईं.
रूटी का निधन
रूटी दिन-रात ड्रग्स लेने लगीं. इसकी वजह से उनकी तबियत भी नासाज रहने लगी. आए दिन वो बीमार पड़ने लगीं. उन्हें इलाज के लिए लंदन भी भेजा, लेकिन वो ठीक न हो सकीं. वो वापस भारत लौटीं और अपने 30वें जन्मदिन पर ही उनकी मौत हो गई. कहा जाता है कि जिन्ना कई दिनों तक रूटी को याद करते रहे.
ये भी पढ़ें- Atal: कॉलेज के कैंपस से लेकर PM हाउस तक, कैसे बेनाम रही अटल बिहारी वाजपेयी की प्रेम कहानी?
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.