हेयर टाइप के अनुसार लगाएं तेल, 15 दिन में घने हो जाएंगे बाल

Apply hair oil according hair: बालों की ग्रोथ के लिए तेल की मालिश करने की सलाह दी जाती है. तेल की मालिश करने से बाल घने होते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं बालों की ग्रोथ के लिए बालों के अनुसार तेल लगाना चाहिए.   

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Oct 5, 2024, 02:27 PM IST
  • बालों के टाइप से लगाएं ये तेल
  • बालों में तेजी से होगा ग्रोथ
हेयर टाइप के अनुसार लगाएं तेल, 15 दिन में घने हो जाएंगे बाल

नई दिल्ली: दादी-नानी अक्सर बालों की अच्छी सेहत के लिए बालों में तेल लगाने की सलाह देती हैं. हफ्ते में एक या दो बार ऑयलिंग करने से बालों की ग्रोथ पर असर पड़ता है. क्या आप जानते हैं हेयर टाइप के अनुसार बालों में तेल लगाने से बालों की ग्रोथ और लेंथ पर असर पड़ता है. आइए जानते हैं बालों के अनुसार कौन सा तेल लगाना बेहद फायदेमंद होता है. 

ड्राई बाल 
अगर आप बाल बेहद ड्राई और रूखे हैं तो आप ऑलिव ऑयल का इस्तेमाल कर सकते हैं. ऑलिव ऑयल में फैटी एसिड और विटामिन पाया जाता है जो कि बालों की डीप कंडीशनिंग करते हैं. इससे बालों में नमी आती है. 

ऑयली हेयर 
जिन लोगों की स्कैल्प ऑयल है आप बादाम का तेल या फिर जोजोबा ऑयल लगा सकते हैं. यह लाइट वेट ऑयल आपके बालों को नैचुरली बैलेंस करता है. इससे आपके बाल लंबे समय तक मॉइश्चराइज रहते हैं. 

पतले बालों के लिए तेल 
पतले बालों के लिए आप आर्गन तेल, ग्रेपसीड या फिर सनफ्लावर ऑयल लगा सकते हैं. इस तेल को लगाने से आपके बाल हाइड्रेट रहते हैं. वहीं आपके बालों की ग्रोथ पर भी असर पड़ेगा. 

कर्ली हेयर 
कर्ली बालों के लिए शिया बटर, ऑर्गन ऑयल और ऑलिव ऑयल बेस्ट है. शिया बटर से आपके बालों को जरूरी मॉइश्चराइज मिलेगा. कर्ली हेयर की महिलाएं हेयर वॉश करने से 2 घंटे पहले बालों में तेल लगाकर बालों की मसाज कर सकती हैं. 

डैंड्रफ हेयर 
जिन लोगों के बालों में डैंड्रफ अधिक होता है उन्हें टी ट्री ऑयल, नीम का तेल या फिर ऑलिव ऑयल लगाना चाहिए. इन तेल को लगाने से हेयर ग्रोथ अच्छी होती है. हफ्ते में 2 बार आप इन तेल को बालों में लगाकर अच्छे से मसाज कर सकते हैं. 

Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee bharat इसकी पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर ले लें. 

यह भी पढ़िएः पुणे में एक्टिविस्ट बनकर आए तीन लोगों ने 21 वर्षीय युवती से किया गैंग रेप, साथ में दोस्त को मारा

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़