नई दिल्ली: सोनिया गांधी के कोरोना संक्रमित होने के बाद अब कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी कोरोना संक्रमित हो गई हैं. प्रियंका गांधी ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. प्रियंका ने बताया कि हल्के लक्षणों के बाद कोरोना टेस्ट कराया और उनकी रिपोर्ट पाजिटिव आई है. वहीं कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं.
ट्वीट में क्या लिखा है
प्रियंका ने ट्वीट कर कहा, 'मैंने हल्के लक्षणों के बाद COVID-19 का टेस्ट कराया है। सभी प्रोटोकाल का पालन करते हुए मैंने खुद को होम क्वारंटाइन कर लिया है. मैं उन लोगों से अनुरोध करूंगा जो मेरे संपर्क में आए हैं, वे सभी आवश्यक सावधानी बरतें.'
कल ही लखनऊ से लौटी थीं
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी कल ही लखनऊ से दिल्ली लौटी थीं. वो दो दिवसीय नव संकल्प चिंतन शिविर के लिए लखनऊ गई थीं.
बता दें कि एक दिन पहले कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की कोरोना रिपोर्ट भी पाजिटिव आई है. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी कोरोना संक्रमित हो गई हैं. हल्का बुखार और कुछ लक्षण थे. इसके बाद कोविड टेस्ट में रिपोर्ट पाजिटिव आई है.
सुरजेवाला ने उम्मीद जताई कि 8 जून से पहले सोनिया ठीक हो जाएंगी. सोनिया गांधी को उस दिन नेशनल हेराल्ड केस से जुड़ी पूछताछ के लिए ईडी दफ्तर जाना है. वहीं इस केस में राहुल गांधी को नया समन मिला है. पूछताछ के लिए 13 जून को बुलाया गया है.
ये भी पढ़िए- Jammu and Kashmir: कश्मीर में टारगेट किलिंग के बाद खौफ, 1990 की तरह पलायन का दौर फिर शुरू
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.