कैसे हुआ उत्तराखंड में भीषण बस हादसा? अब तक 36 लोगों की मौत, बचाव कार्य जारी

Bus accident in Almora: अल्मोड़ा के पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पिंचा ने बताया कि मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है. बस से गिरे यात्रियों ने सुबह करीब 9 बजे अधिकारियों को हादसे की सूचना दी.

Written by - Nitin Arora | Last Updated : Nov 4, 2024, 02:42 PM IST
  • बस में क्षमता से अधिक सामान भरा होना दुर्घटना का कारण
  • मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये देने की घोषणा
कैसे हुआ उत्तराखंड में भीषण बस हादसा? अब तक 36 लोगों की मौत, बचाव कार्य जारी

Uttarakhand Bus Accident: उत्तराखंड के अल्मोड़ा में सोमवार को एक बस के खाई में गिर जाने से कम से कम 36 यात्रियों की मौत हो गई और 19 अन्य घायल हैं. बताया गया कि हादसे के समय 40 से अधिक लोग बस में सवार थे. यह बस पौड़ी जिले के नैनीडांडा से नैनीताल के रामनगर जा रही थी, तभी यह हादसा हुआ.

रामनगर में पौड़ी-अल्मोड़ा सीमा पर कुपी के पास गढ़वाल मोटर्स यूजर्स की बस 200 मीटर गहरी खाई में गिर गई. जिला मजिस्ट्रेट आलोक कुमार पांडे ने बताया कि बस गढ़वाल से कुमाऊं जा रही थी तभी अल्मोड़ा के मरचूला में यह दुर्घटना हुई.

पुलिस और राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF) की टीमें मरचूला के सल्ट इलाके में दुर्घटनास्थल पर हैं और बचाव अभियान जारी है.

सूत्रों के अनुसार बस में क्षमता से अधिक सामान भरा होना दुर्घटना का कारण हो सकता है. अल्मोड़ा के पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पिंचा ने बताया कि मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है.

बस से गिरे यात्रियों ने सुबह करीब 9 बजे अधिकारियों को हादसे की सूचना दी.

पीएम ने की 2-2 लाख देने की घोषणा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मृतकों के परिजनों को प्रधानमंत्री राहत कोष से 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है.

सीएम ने की 4-4 लाख देने की घोषणा
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मृतकों के परिवारों को 4-4 लाख रुपये और घायलों को 1-1 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है. उन्होंने कुमाऊं मंडल के आयुक्त को घटना की मजिस्ट्रेट जांच करने का निर्देश दिया है. मुख्यमंत्री ने क्षेत्र के सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) को निलंबित करने का भी आदेश दिया है.

राष्ट्रपति ने जताया दुख
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी मृतकों के प्रति संवेदना व्यक्त की. उन्होंने X पर एक पोस्ट में कहा, 'उत्तराखंड के अल्मोड़ा में सड़क दुर्घटना में महिलाओं और बच्चों सहित कई लोगों की मृत्यु की खबर हृदय विदारक है. मैं शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करती हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हूं.'

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

 

ट्रेंडिंग न्यूज़