Bihar: नीतीश का अनोखा समर्थक, CM बनने की खुशी में काट डाली 4 अंगुलियां

बिहार में हाल ही में सम्पन्न हुए विधानसभा चुनाव में NDA की जीत हुई और नीतीश कुमार (Nitish Kumar) 7 वीं बार मुख्यमंत्री बने. इस चुनाव में जीत और NDA सरकार के गठन के बाद नीतीश का अनोखा समर्थक सामने आया.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Nov 24, 2020, 09:52 AM IST
  • प्रत्येक विधानसभा जीत के बाद हाथ से अलग कर देता है अंगुली
  • अली बाबा नाम से भी चर्चित हैं अनिल शर्मा
  • 7 वीं बार नीतीश के CM पद की शपथ लेने के बाद काटी चौथी अंगुली
Bihar: नीतीश का अनोखा समर्थक, CM बनने की खुशी में काट डाली 4 अंगुलियां

पटना: बिहार में हाल ही में सम्पन्न हुए विधानसभा चुनाव में NDA की जीत हुई और नीतीश कुमार (Nitish Kumar) 7 वीं बार मुख्यमंत्री बने. इस चुनाव में जीत और NDA सरकार के गठन के बाद नीतीश का अनोखा समर्थक सामने आया. बताया जा रहा है कि JDU अध्यक्ष नीतीश कुमार के एक बार फिर से मुख्यमंत्री बनने की खुशी में उसने अपने हाथ की चार अंगुलियां काट दीं.

प्रत्येक विधानसभा जीत के बाद हाथ से अलग कर देता है अंगुली

आपको बता दें कि बिहार के जहानाबाद (Jahanabad) में अनिल शर्मा नामक एक युवक ऐसा है जो नीतीश कुमार के सीएम बनने के बाद हर बार अपनी एक अंगुली काटकर भगवान को चढ़ा देता है. बताया गया है कि जहानाबाद के अनिल शर्मा ने सोमवार को अपनी चौथी अंगुली काटकर गोरैया बाबा के मंदिर में चढ़ा दी. वो ऐसा इसलिए करते हैं क्योंकि नीतीश कुमार उनके पंसदीदा नेता हैं.

क्लिक करें- Delhi की ठंड ने तोड़ा 17 साल का रिकॉर्ड, जानिए उत्तर भारत में मौसम का हाल

अली बाबा नाम से भी चर्चित हैं अनिल शर्मा

उल्लेखनीय है कि जो भी ऐसे राजनीतिक प्रशंसक के बारे में सुनता है वो हैरान रह जाता है. अपने शरीर की पीड़ा और तकलीफ पहुंचाकरअपने प्रिय नेता की जीत की खुशी मनाना सामान्य घटना नहीं है. आपको बता दें कि अनिल शर्मा आसपास के क्षेत्र में अली बाबा नाम से मशहूर है. वो 2005 और 2010 कि चुनावी जीत पर अपनी हाथ की अंगुली काट चुका है.

क्लिक करें- America: Joe Biden ने किया अपनी कैबिनेट का ऐलान, जानिये किसे क्या मिला

7 वीं बार नीतीश के CM पद की शपथ लेने के बाद काटी चौथी अंगुली

गौरतलब है कि अनिल शर्मा की इस दीवानगी को देखकर प्रखंड के लोग भी हैरत में हैं. अनिल का कहना है कि उसे ऐसा करने से खुशी मिलती है. उन्होंने इस बार भी गोरैया बाबा के समक्ष मन्नत मांगी थी कि बिहार के मुख्यमंत्री की गद्दी नीतीश कुमार को ही मिले. उनकी मन्नत भगवान ने सुन ली है इसलिए उन्होंने अपने हाथ की एक अंगली काट कर गोरैया बाबा को भेंट कर दी.

देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप, जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें- Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=e... iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234

ट्रेंडिंग न्यूज़