Sunny Leone, Neha के बाद अब शिनचैन ने भी किया टॉप, शिकायत दर्ज

शिनचैन बीएससी (ऑनर्स) में टॉप किया है. मामला उत्‍तरी पश्चिम बंगाल (West bengal) के सिलीगुड़ी कॉलेज का है. कॉलेज से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि कार्टून कैरेक्‍टर शिनचैन का नाम बीएससी (ऑनर्स) की मेरिट लिस्ट में टॉप पर है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Sep 1, 2020, 05:33 PM IST
    • पश्चिम बंगाल सरकार ने घोषणा की थी कि इस साल स्नातक पाठ्यक्रमों में एडमिशन पूरी तरह से ऑनलाइन प्रक्रिया से की जाएगी.
    • इससे कैंडिडेट को सुविधा तो मिली, लेकिन एक के बाद एक सेलेब्स का नाम मेरि़ट लिस्ट में आ रहा है
    • निशुल्क हो रही एडमिशन प्रक्रिया, लेकिन धांधली और अपारदर्शिता आ रही है सामने
Sunny Leone, Neha के बाद अब शिनचैन ने भी किया टॉप, शिकायत दर्ज

कोलकाताः पश्चिम बंगाल की राजनीति के साथ-साथ वहां की उच्च शिक्षा भी रसातल में जा रही है. आए दिन यहां के कॉलेजों में ऐसे नाम से परीक्षार्थी टॉप कर रहे हैं, जो कि दरअसल कॉलेज में है ही नहीं, बल्कि उनके नाम किसी सेलेब्रिटी से मेल खा रहे हैं.

यहां कुछ कॉलेजों में ऐसे मामले आने के बाद सामने आया है कि बच्चों के चहेते कॉर्टून कैरेक्टर शिनचैन ने कॉलेज टॉप किया है. लिस्ट में डोरमॉन का भी नाम है. 

सिलीगुड़ी कॉलेज का मामला
जानकारी के मुताबिक, शिनचैन बीएससी (ऑनर्स) में टॉप किया है. मामला उत्‍तरी पश्चिम बंगाल (West bengal) के सिलीगुड़ी कॉलेज का है. कॉलेज से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि कार्टून कैरेक्‍टर शिनचैन का नाम बीएससी (ऑनर्स) की मेरिट लिस्ट में टॉप पर है.

उसके साथ डोरेमॉन का भी नाम था. उन्होंने इस वाकये को किसी की शरारत बताया है. 

कॉलेज ने पुलिस को दी शिकायत
अफसर ने बताया कि इस तरह की शरारत सामने आने के बाद कॉलेज ने तुरंत मेरिट लिस्‍ट को रिवाइज किया और उसमें से उसका नाम हटाया. साथ ही इस शरारत के लिए पुलिस में भी शिकायत दर्ज कराई गई है.

उन्होंने बताया है कि कॉलेज ने एक एजेंसी को ऑनलाइन आवेदन के दौरान कैंडिडेट की ओर से दी गई जानकारी के आधार पर मेरिट सूची तैयार करने की प्रक्रिया के लिए आउटसोर्स किया था. 

शरारती तत्व लगातार कर रहे हैं हरकत
दरअसल, पं. बंगाल में यह पहला मामला नहीं है. इसके पहले भी कुछ कॉलेजों में सिंगर नेहा कक्कड़, सनी लियोनी, मियां खलीफा और पॉर्न स्टार के नाम मेरिट लिस्ट में आ चुके हैं. दरअसल, कोरोना के कारण इस साल पश्चिम बंगाल सरकार ने घोषणा की थी कि इस साल स्नातक पाठ्यक्रमों में एडमिशन पूरी तरह से ऑनलाइन प्रक्रिया से की जाएगी.

लेकिन इसके बाद से ही कुछ शरारती तत्व लग गए इस तरह की हरकतें करने में. 

मालदा के कॉलेज में था नेहा कक्कड़ का नाम
दरअसल मालदा कॉलेज के मणिकचिक कॉलेज में सिंगर नेहा कक्कड़ का नाम मेरिट लिस्ट में आया था. कॉलेज के प्रिंसिपल ने कहा कि कॉलेज ने ऑनलाइन मेरिट लिस्ट तैयार करने के लिए कोलकाता की एक एजेंसी को काम दिया गया था.

इसके बाद जारी मेरिट लिस्ट में तीन लिस्ट जारी की गई जिसमें, नेहा कक्कड़ का नाम सबसे ऊपर था. इस लिस्ट की वास्तविकता का पता लगाया तो पता चला कि यह नकली थी और पश्चिम बंगाल सरकार की ऑनलाइन प्रक्रिया को बदनाम करने की साजिश थी.

सनी लियोनी का नाम दो बार आ चुका है
इससे सनी पहले सनी लियोनी का नाम दक्षिण 24 परगना जिले के कॉलेज में बीए ऑनर्स के लिए चयनित 157 अभ्यर्थियों की सूची में 151वें स्थान पर दिखाई दिया था.  इस तरह की पहली घटना कोलकाता के आशुतोष कॉलेज में सामने आई थी.

यहां के इंग्लिश ऑनर्स की चयनित मेरिट लिस्ट में सबसे ऊपर सनी लियोनी का देखने को मिला था.

यह भी पढें-पश्चिम बंगाल के कॉलेज एडमिशन लिस्ट में सनी लियोनी, मिया खलीफा से लेकर नेहा कक्कड़ का नाम शामिल

 

ट्रेंडिंग न्यूज़