नई दिल्ली. महिला आईपीएल एक अच्छी शुरुआत है जो देगी महिला खिलाड़ियों को प्रोत्साहन. अब भारत की महिलायें प्रोफेशनल करियर के तौर पर भी क्रिकेट में आना चाहेंगी और आईपीएल जैसी लोकप्रिय और पैसे वाली प्रतियोगिताएं महिला क्रिकेट प्रतिभाओं को न केवल आगे बढ़ने का मौक़ा देंगी बल्कि उन्हें आर्थिक तौर पर भी समृद्धि का अवसर प्रदान करेंगी.
तीसरा सीजन और दूसरा मैच
महिला आईपीएल का ये तीसरा सीजन है जिसमे कल हो चुका है इसका पहला मैच. शारजाह में हुए पहले मैच में कल मिताली राज की वेलोसिटी ने हरमनप्रीत कौर की सुपरनोवाज़ को पांच विकेट से शिकस्त दी. अब आज ट्रेलब्लेज़र्स भिड़ने जा रही है वेलोसिटी से और अगर वेलोसिटी को आज भी जीत हासिल हुई तो वो सीधे फाइनल में प्रवेश कर जायेगी. इसके विपरीत स्मृति मंधाना की टीम ट्रेलब्लेज़र्स आज जीत के साथ अपने अभियान का श्रीगणेश करना चाहेगी. ने पहले बल्लेबाजी करते हुए वेलोसिटी को 127 रन का टारगेट दिया था, जिसे वेलोसिटी ने एक बॉल बाकी रहते हासिल कर लिया।
हर बार जीतती थी सुपरनोवाज़
कल शारजाह में पहली बार ऐसा हुआ कि वेलोसिटी ने पहली बार सुपरनोवाज को हराया है. महिला आईपीएल का यह पहला मैच था जिसका आगाज़ वेलोसिटी की जीत से हुआ है. हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी ली और वेलोसिटी को 127 रनों का लक्ष्य दिया. वेलोसिटी ने अंतिम गेंद के पहले ही इस टारगेट को हासिल करके जीत अपने नाम कर ली. इस जीत में शेफाली वर्मा, सुषमा और सूनी लूस का अहम योगदान रहा.
बदला लेने का मौका
इस बार वेलोसिटी के पास ट्रेलब्लेजर्स को हराने का अवसर है. पिछले सीजन में ट्रेलब्लेजर्स को वेलोसिटी ने हराया था. उस मैच में ट्रेलब्लेजर्स ने पहले बल्लेबाजी की थी और वेलोसिटी को 113 रनों का टारगेट दिया था. इस आसान लक्ष्य को वेलोसिटी ने 7 विकेट के नुकसान पर आराम से अर्जित कर लिया था.
वेलोसिटी में वाइट के सबसे अधिक रन
वेलोसिटी की बात करें तो अब तक बल्लेबाजी में डेनिएल वाइट टॉप रन स्कोरर हैं. वाइट ने चार मैच खेल कर 89 रन जोड़े जबकि वेलोसिटी में ही कप्तान मिलाती राज ने चार मैचों में 76 रन और शेफाली वर्मा ने चार मैचों में 81 रन का टोटल बनाया है.
ये भी पढ़ें. वाह क्या बात कही कंगना ने यूरोप में इस्लामिक आतंकवाद पर
देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप, जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-
Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=en_IN
iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234