सीएम योगी की तारीफ में बोले पीएम,'योगी के कुशल नेतृत्व ने यूपी को कोरोना से बचाया'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के यशस्वी और शानदार नेतृत्व की जमकर सराहना की. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी के कुशल नेतृत्व में कोरोना संक्रमण के खिलाफ  यूपी में मजबूती से लड़ाई लड़ी गयी और इसकी सराहना पूरा विश्व कर रहा है.  

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jun 26, 2020, 01:10 PM IST
    • सीएम योगी की तारीफ में बोले पीएम मोदी
    • मुख्यमंत्री योगी के शानदार प्रबंधन ने यूपी को संभाला
    • उत्तरप्रदेश की सबसे अधिक जनसंख्या है इसके बावजूद यहां संक्रमण नियंत्रित
सीएम योगी की तारीफ में बोले पीएम,'योगी के कुशल नेतृत्व ने यूपी को कोरोना से बचाया'

लखनऊ: आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तरप्रदेश में आत्मनिर्भर यूपी रोजगार अभियान की शुरुआत की. इस मौके पर प्रदेशवासियों को संबोधित करते प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की भूरि भूरि प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि इतनी अधिक जनसंख्या होने के बावजूद कोरोना जैसे भीषण संकट की वीभत्सता और भयावहता से उत्तरप्रदेश को बचाने के लिए योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व और उनकी पूरी टीम की जितनी तारीफ की जाए वो कम है. योगी आदित्यनाथ का यशस्वी नेतृत्व सभी के लिए प्रेरणा है.

मुख्यमंत्री योगी के शानदार प्रबंधन ने यूपी को संभाला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि जब कोरोना वायरस ने देश में कदम रखा था तब सभी को लग रहा था कि भारत में ये संक्रमण सबसे अधिक तबाही मचाएगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ. उत्तरप्रदेश की देश में सबसे अधिक जनसंख्या है इसके बावजूद यहां संक्रमण नियंत्रित है. पीएम मोदी ने कहा कि इससे कम आबादी वाले देश तक खुद को कोरोना के भीषण उत्पात और तबाही से नहीं बचा पाए और यूपी कोरोना संकट की वीभत्सता से बच गया. इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पूरी टीम का अभिनंदन होना चाहिए.

प्रधानमंत्री ने कहा कि आज जब दुनिया में कोरोना का संकट है, उसमें यूपी ने साहस दिखाया है उसकी तारीफ हो रही है. योगी सरकार का शानदार काम आने वाली पीढ़ियां याद करेंगी. पीएम मोदी ने कहा कि यूपी पर इसलिए भी ध्यान देना जरूरी है, क्योंकि यूपी कई देशों से बड़ा है.

ये भी पढ़ें- पीएम मोदी ने शुरू किया आत्मनिर्भर यूपी रोजगार अभियान, सवा करोड़ मजदूर पाएंगे लाभ

इन चार देशों से भी अधिक है यूपी की जनसंख्या

पीएम मोदी ने कहा कि यूरोप के इंग्लैंड, फ्रांस, इटली और स्पेन चारों देशों की कुल जनसंख्या को जोड़ दें तो इनकी जनसंख्या 24 करोड़ है. यहां अकेले यूपी की संख्या 24 करोड़ है. लेकिन इन चार देशों में मिलाकर एक लाख 30 हजार लोगों की मौत हो गई है, लेकिन यूपी में सिर्फ 600 लोगों की जान गई है. उत्तरप्रदेश की इस सफलता के पीछे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की दूरदर्शिता और शानदार नेतृत्व कौशल का हाथ है. समय रहते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आवश्यक कदम उठाए हैं.

ट्रेंडिंग न्यूज़