नई दिल्लीः पहाड़ों पर कुदरत की नेमत बरसनी शुरू हो गई है. हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के ऊंचे पहाड़ी इलाकों में पिछले कई दिनों से बर्फबारी हो रही है. पहाड़ों पर बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों में भी दिखने लगा है. हिमाचल प्रदेश के लाहौल स्पीति में हर तरफ बर्फ ही बर्फ दिख रही है. लाहौल स्पीति के मुख्यालय केलंग में तापमान जमाव बिंदु से नीचे पहुच गया है. लोग घरों में कैद हो गए हैं.
धवलता से चमक उठी धौलाधर पहाड़ियां
गुरुवार को धौलाधर श्रेणियों पर बर्फबारी हुई है. इससे हिमाचल में ठंड बढ़ गई है. जारी की गई तस्वीरों में धौलाधर श्रेणियां ताजी बर्फ में लिपट कर काफी खूबसूरत लग रही हैं. पिछले हफ्ते भी यहां बर्फ गिरी थी. हिमाचल प्रदेश के कुल्लू-मनाली के पहाड़ों सहित धौलाधार की पहाड़ियों पर भी बर्फ गिरी. कई जगहों पर बारिश भी हो रही है. उत्तराखंड के चमोली जिले में हिमपात होने लगा है.
Himachal Pradesh: The higher reaches of Dhauladhar range covered in fresh snowfall; Visuals from Dharamshala pic.twitter.com/4PIAcWvO4a
— ANI (@ANI) November 5, 2020
केदारनाथ घाटी ने भी ओढ़ी बर्फ की चादर
केदारनाथ घाटी में बर्फ पड़ने से पूरा मंदिर परिसर बर्फ की सफेद चादर से ढक गया. मंदिर में दर्शन के लिए आए श्रृद्धालु इस बर्फबारी का जमकर आनंद उठा रहे हैं. केदारनाथ धाम में कड़ाके की सर्दी की वजह से नल जाम हो गए हैं. इस सीजन में यहां दूसरी बर्फबारी है. बर्फबारी से घरों की छतों पर बर्फ की परत जम गई है.
16 नवंबर को बंद होंगे केदारनाथ के कपाट
केदारनाथ धाम के कपाट 16 नवंबर को भाईदूज के पर्व पर बंद होंगे, इसके चलते अभी यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. केदारनाथ के अलावा मद्यहेश्वर, तुंगनाथ और कालीशिला का पहाड़ियों पर भी हल्की बर्फबारी हुई.
उत्तराखंड के मुनस्यारी के ऊंचे इलाकों पंचाचूली, राजरंभा, हसलिंग, नंदादेवी, नागनी धुरा समेत आसपास के इलाकों में बारिश और बर्फबारी हुई. बर्फबारी की खबरें सुनकर पर्यटकों ने पहाड़ों का रुख करना शुरू कर दिया है. लंबे समय से लॉकडाउन के कारण घरों में कैद लोग कुदरत के नजारों का लुत्फ उठाने के लिए उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर का रुख कर रहे हैं.
यह भी पढ़िएः झील में छिपा रहस्यमय दानव, स्कॉटलैण्ड की झील है ठिकाना
देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा...